ETV Bharat / state

अलकतरा घोटाला में ED की बड़ी कार्रवाई, कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर की 1.08 करोड़ की संपत्ति जब्त - ED action in coltar scam

रांची में अलकतरा घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर की 1.08 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है. सीबीआई के एफआईआर के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी, जिसमें 1.08 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन का आरोप लगाया गया था.

Action in coal tar scam case
अलकतरा घोटाला मामले में कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 2:28 PM IST

रांची: चर्चित अलकतरा घोटाले में ईडी (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaushalya Infrastructure Development Limited) के 1.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1.08 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें- अलकतरा घोटालाः ईडी की कार्रवाई, क्लासिक कोल के पूर्व निदेशक की संपत्ति जब्त

ईडी की जांच में घोटाले का खुलासा

बता दें कि सीबीआई के एफआईआर के आधार ईडी (Enforcement Directorate) ने पूरे मामले की जांच शुरू की थी. ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच में ये पता चला कि कंपनी ने डालटनगंज क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड टाटानगर से कथित रूप से जारी 59 चालान प्रस्तुत किए. जिनमें से केवल 33 चालान ही असली पाए गए. 560.959 मीट्रिक टन कोलतार की खरीद को कवर करने वाले शेष 26 चालान जाली पाए गए. 26 जाली चालान के माध्यम से 1.08 करोड़ रुपये का गबन किया गया. इसी मामले में ईडी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में कौशल्या हेरिटेज होटल को जब्त किया. इस होटल की कीमत 1.08 करोड़ रुपये बताई गई है. अब एडजुकेटिंग अथॉरिटी की स्वीकृति मिलते ही ईडी की टीम इस होटल पर विधिवत कब्जा करेगी.

ED action on Kaushalya Infrastructure
कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर पर ईडी की कार्रवाई

1997 में दर्ज हुआ था केस

इस मामले में सीबीआइ (Central Bureau of Investigation) ने वर्ष 1997 में कांड संख्या-आरसी-2/97 दर्ज किया था. दरअसल वर्ष 1994 में रोड डिवीजन चतरा में सड़कों का निर्माण करा रही थी. इसके लिए हल्दिया ऑयल रिफाइनरी कोलकाता से अलकतरा आना था लेकिन, मंत्री और इंजीनियरों ने कंपनी से सांठ-गांठ कर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया. 3 हजार 266 मीट्रिक टन अलकतरा अवैध तरीके से बेच दिया गया. जिसकी कीमत उस समय 1.57 करोड़ रुपये थी. इसी घोटाले को लेकर आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है.

रांची: चर्चित अलकतरा घोटाले में ईडी (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Kaushalya Infrastructure Development Limited) के 1.08 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है. कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1.08 करोड़ रुपये की सरकारी राशि के गबन का आरोप लगा था.

ये भी पढ़ें- अलकतरा घोटालाः ईडी की कार्रवाई, क्लासिक कोल के पूर्व निदेशक की संपत्ति जब्त

ईडी की जांच में घोटाले का खुलासा

बता दें कि सीबीआई के एफआईआर के आधार ईडी (Enforcement Directorate) ने पूरे मामले की जांच शुरू की थी. ईडी की मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) जांच में ये पता चला कि कंपनी ने डालटनगंज क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण के दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड टाटानगर से कथित रूप से जारी 59 चालान प्रस्तुत किए. जिनमें से केवल 33 चालान ही असली पाए गए. 560.959 मीट्रिक टन कोलतार की खरीद को कवर करने वाले शेष 26 चालान जाली पाए गए. 26 जाली चालान के माध्यम से 1.08 करोड़ रुपये का गबन किया गया. इसी मामले में ईडी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में कौशल्या हेरिटेज होटल को जब्त किया. इस होटल की कीमत 1.08 करोड़ रुपये बताई गई है. अब एडजुकेटिंग अथॉरिटी की स्वीकृति मिलते ही ईडी की टीम इस होटल पर विधिवत कब्जा करेगी.

ED action on Kaushalya Infrastructure
कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर पर ईडी की कार्रवाई

1997 में दर्ज हुआ था केस

इस मामले में सीबीआइ (Central Bureau of Investigation) ने वर्ष 1997 में कांड संख्या-आरसी-2/97 दर्ज किया था. दरअसल वर्ष 1994 में रोड डिवीजन चतरा में सड़कों का निर्माण करा रही थी. इसके लिए हल्दिया ऑयल रिफाइनरी कोलकाता से अलकतरा आना था लेकिन, मंत्री और इंजीनियरों ने कंपनी से सांठ-गांठ कर सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाया. 3 हजार 266 मीट्रिक टन अलकतरा अवैध तरीके से बेच दिया गया. जिसकी कीमत उस समय 1.57 करोड़ रुपये थी. इसी घोटाले को लेकर आज ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.