ETV Bharat / state

साहिबगंज एसपी को ईडी ने भेजा दूसरा समन, 28 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया - झारखंड न्यूज

ED second summons to Sahibganj SP. साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम को ईडी ने दूसरा समन भेजा है. 28 नवंबर को पूछताछ के लिए रांची जोनल कार्यालय बुलाया है.

ED second summons to Sahibganj SP
ED second summons to Sahibganj SP
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 8:06 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 8:28 PM IST

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को ईडी के द्वारा दूसरा सम्मन जारी कर दिया गया है. ईडी ने बुधवार की शाम दूसरा समन जारी करते हुए अब नौशाद आलम को 28 नवंबर को ईडी के जोनल कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है.

पहले समन पर हाजिर नहीं हुए थे: गौरतलब है कि ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम बुधवार को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेज दिया है. दूसरे समन में उन्हें 28 नवंबर को दिन के 11 बजे तक ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है. पहले समन पर बुधवार को साहिबगंज एसपी दिन के 11.30 बजे तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे.

बाद में उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी कि समन को लेकर उन्होंने पुलिस मुख्यालय से लिखित मंतव्य मांगा है. ऐसे में एजेंसी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हो सकते. ईडी को भेजे पत्र में नौशाद आलम ने मंतव्य पर राय नहीं मिलने की वजह से दूसरी तारीख की मांग की थी. इसके बाद एजेंसी ने दूसरा समन बुधवार शाम जारी कर लिया.

विजय हांसदा वाले मामले में भूमिका से इनकार: बुधवार को नौशाद आलम दिनभर पुलिस मुख्यालय में ही मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है. पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम के द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया था.

जब नौशाद आलम ने साहिबगंज एसपी का पदभार ग्रहण किया, उसके बाद विजय हांसदा ने सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने को लेकर आवेदन दिया था. चुकी जिस दिन विजय को दिल्ली जाना था उस दिन रविवार था ऐसे में रेल वारंट नहीं मिल पाया. सुरक्षा को देखते हुए दुमका डीआईजी के आदेश पर विजय को बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने की इजाजत दी गई.

इस दौरान बॉडीगार्ड ने बिना रेलवे वारंट के जाने में असमर्थता जताई और एसपी साहिबगंज से कन्फर्म टिकट करवाने को कहा. जिसके बाद रांची में नौशाद आलम ने फोन कर सार्जेंट से टिकट करवाने को कहा. ईडी ने अवैध खनन से जुड़े ईसीआईआर में नौशाद आलम को नोटिस कर पूछताछ के लिए तलब किया था.

ये भी पढ़ें- ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे साहिबगंज एसपी, ईडी को पत्र भेज दूसरा डेट मांगा

ये भी पढ़ें- ईडी के रडार पर साहिबगंज एसपी, अचल संपत्तियों और निवेश से जुड़ी जानकारी जुटा रही एजेंसी

ये भी पढ़ें- साहिबगंज एसपी को ईडी ने जारी किया समन, गवाहों को धमकाने के मामले में होगी पूछताछ

रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को ईडी के द्वारा दूसरा सम्मन जारी कर दिया गया है. ईडी ने बुधवार की शाम दूसरा समन जारी करते हुए अब नौशाद आलम को 28 नवंबर को ईडी के जोनल कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश जारी किया है.

पहले समन पर हाजिर नहीं हुए थे: गौरतलब है कि ईडी के गवाह विजय हांसदा को प्रभावित करने के मामले में साहिबगंज एसपी नौशाद आलम बुधवार को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में हाजिर नहीं हुए थे. जिसके बाद ईडी ने उन्हें दोबारा समन भेज दिया है. दूसरे समन में उन्हें 28 नवंबर को दिन के 11 बजे तक ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है. पहले समन पर बुधवार को साहिबगंज एसपी दिन के 11.30 बजे तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे.

बाद में उन्होंने ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी कि समन को लेकर उन्होंने पुलिस मुख्यालय से लिखित मंतव्य मांगा है. ऐसे में एजेंसी के समक्ष वह उपस्थित नहीं हो सकते. ईडी को भेजे पत्र में नौशाद आलम ने मंतव्य पर राय नहीं मिलने की वजह से दूसरी तारीख की मांग की थी. इसके बाद एजेंसी ने दूसरा समन बुधवार शाम जारी कर लिया.

विजय हांसदा वाले मामले में भूमिका से इनकार: बुधवार को नौशाद आलम दिनभर पुलिस मुख्यालय में ही मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार नौशाद आलम ने ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा मामले में अपनी कोई भी गलत भूमिका होने से इनकार किया है. पुलिस मुख्यालय को नौशाद आलम के द्वारा यह बताया गया है कि साहिबगंज पुलिस ने विजय हांसदा को कोर्ट के निर्देश के बाद बॉडीगार्ड उपलब्ध करवाया था.

जब नौशाद आलम ने साहिबगंज एसपी का पदभार ग्रहण किया, उसके बाद विजय हांसदा ने सुप्रीम कोर्ट में एक केस के सिलसिले बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने को लेकर आवेदन दिया था. चुकी जिस दिन विजय को दिल्ली जाना था उस दिन रविवार था ऐसे में रेल वारंट नहीं मिल पाया. सुरक्षा को देखते हुए दुमका डीआईजी के आदेश पर विजय को बॉडीगार्ड के साथ दिल्ली जाने की इजाजत दी गई.

इस दौरान बॉडीगार्ड ने बिना रेलवे वारंट के जाने में असमर्थता जताई और एसपी साहिबगंज से कन्फर्म टिकट करवाने को कहा. जिसके बाद रांची में नौशाद आलम ने फोन कर सार्जेंट से टिकट करवाने को कहा. ईडी ने अवैध खनन से जुड़े ईसीआईआर में नौशाद आलम को नोटिस कर पूछताछ के लिए तलब किया था.

ये भी पढ़ें- ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे साहिबगंज एसपी, ईडी को पत्र भेज दूसरा डेट मांगा

ये भी पढ़ें- ईडी के रडार पर साहिबगंज एसपी, अचल संपत्तियों और निवेश से जुड़ी जानकारी जुटा रही एजेंसी

ये भी पढ़ें- साहिबगंज एसपी को ईडी ने जारी किया समन, गवाहों को धमकाने के मामले में होगी पूछताछ

Last Updated : Nov 22, 2023, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.