रांची: मंगलवार को ईडी ऑफिस में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल उनके पति अभिषेक झा और सीए सुमन कुमार से पूछताछ हुई. पूछताछ के बाद पूजा सिंघल और उनके पति अपने घर चले गए. जानकारी यह भी मिल रही है कि सुमन ने ईडी के सामने कहा है कि जो करोड़ों रुपये उसके घर से मिले हैं वो उसके नहीं है. जानकारी के अनुसार जब मंगलवार को पूजा सिंघल, उनके पति अभिषेक और सुमन तीनों को एक साथ बिठा कर पूछताछ की तो तीनों ही ईडी के सवालों से असहज हो गए. इसी दौरान सुमन ने यह भी जानकारी दी है कि पैसे उसके नहीं है. पहले सीए सुमन कुमार कह रहा था कि सारे पैसे उसी के हैं.
ये भी पढ़ें- IAS पूजा सिंघल पर कसा ईडी का शिकंजा! मीडिया में सुझाव, डिमांड और आरोपों की बाढ़, कई और राज खुलने के आसार
जब्त दस्तावेज लाये गये ईडी दफ्तर: पूरे प्रकरण में ईडी की जांच तेज गति से चल रही है. पूछताछ के दौरान ही सुमन और पूजा सिंघल के घर, अस्पताल और दफ्तर से जब्त कागजातों को भी दफ्तर लाया गया है. दो बड़े बड़े बक्से में भरे दस्तावेज कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी दफ्तर लाए गए.
शेल कंपनी से जुड़े कागजात भी मंगाए गए: पूछताछ के दौरान ईडी ने शेल कंपनियों से जुड़े दस्तावेज भी मंगाए. पूजा सिंघल, अभिषेक झा और सुमन तीनों से ईडी ने शेल कंपनियों को लेकर भी पूछताछ की. शेल कंपनी से संबंधित जानकारी के लिए ईडी ने ईवैल्यूएटर को भी बुलाया. उनसे सुमन और उसके भाई से जुड़ी कंपनियों की जानकारी ली जा रही है.