ETV Bharat / state

ED interrogating Engineer Birendra Ram: ईडी की रिमांड में धनकुबेर इंजीनियर, काली कमाई का उगलवा रही राज - ईटीवी भारत न्यूज

रांची के ईडी दफ्तर में इंजीनियर वीरेंद्र राम से पूछताछ की जा रही है. ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर को पिछले दिनों भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करने के बाद पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. इस पूछताछ कई राज खुलकर सामने आने के आसार हैं.

ED interrogating Engineer Birendra Ram in Ranchi
रांची में ईडी इंजीनियर बीरेंद्र राम से पूछताछ कर रहा है
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 1:37 PM IST

रांचीः ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को रांची जेल से पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले आया गया है. गुरुवार को वीरेंद्र राम को अरेस्ट कर ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था. जिसपर अदालत ने इंजीनियर वीरेंद्र राम से पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड मंजूर कर ली थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को वीरेंद्र को पूछताछ के लिए रांची के ईडी दफ्तर लाया गया.

इसे भी पढ़ें- Chief Engineer Virendra Ram Case: ईडी के हत्थे चढ़े चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पास मिली अकूत संपत्ति, देखें पूरा ब्यौरा

मेडिकल के बाद शुरू हुई पूछताछः गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद वीरेंद्र राम को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. शुक्रवार की सुबह ईडी की एक टीम बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची और वहां से वीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर एजेंसी के दफ्तर पहुंची. एजेंसी के दफ्तर में सबसे पहले वीरेंद्र राम का मेडिकल चेकअप किया गया. मेडिकल जांच के बाद ईडी के अधिकारियों ने वीरेंद्र राम से पूछताछ शुरू की.

काली कमाई का राज खुलेगाः अब ईडी की टीम लगातार 5 दिन तक वीरेंद्र राम से पूछताछ करती रहेगी, इस पूछताछ में कई तरह के तथ्यों का खुलासा होने का उम्मीद है. मसलन वीरेंद्र राम के द्वारा की गई काली कमाई में और कौन-कौन लोग सहयोगी हैं, पूरे नेटवर्क को कौन हैंडल कर रहा था, क्योंकि एक व्यक्ति के द्वारा ही 100 करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला नहीं किया जा सकता है. इसमें कई अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आएगी, जिनके नाम भी इसमें सामने आएंगे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

इंजीनियर ने अब तक क्या क्या स्वीकार कियाः गिरफ्तारी से पूर्व वीरेंद्र राम ने ईडी के सामने अपनी अकूत संपत्ति का राज खोल है. वीरेंद्र राम ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि सरकारी ठेके में कंपनियों से वह प्वाइंट 3 परसेंट कमीशन लेते थे. बीते दो सालों में उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग में काम करने वाली कंपनियों, ठेकेदारों से यह राशि ली है. कमीशन की राशि उन्होंने बीते दो सालो में कई उच्च पदस्थ नौकरशाहों, नेताओं को भी दी. ईडी की जांच में भी राज्य के कई नौकरशाहों और नेताओं का नाम उभरकर सामने आया है. इस पूरे नेक्सस में नौकरशाह, नेताओं, इंजीनियर्स और ठेकेदारों की संलिप्तता है. रिमांड पर ईडी वीरेंद्र राम से उन्हीं राज को बाहर निकालेगी.

संपत्ति का आकलन करने में जुटी ईडीः चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की संपत्ति का हिसाब किताब विधि के द्वारा किया जा रहा है. अब तक की जानकारी के अनुसार जो भी संपत्ति के विवरण मिले हैं, उसके लेनदेन की सारी जानकारियां ईडी के द्वारा इकट्ठा की जा रही है.

इन संपत्तियों की हो रही जांचः चीफ इंजीनियर की संपत्ति की जांच की जा रही है, उनमें जनवरी 2023 में दिल्ली के छतरपुर में पिता के नाम पर जमीन खरीदी थी. डिफेंस कॉलोनी में 2019 में पत्नी राजकुमारी देवी के नाम पर फ्लैट नंबर 334, जमशेदपुर में खुद के नाम पर वाटिका ग्रीन सिटी में डुप्लेक्स, दिल्ली के साकेत में 2015 में हाउस नंबर डी 70, पिठौरिया रांची में 2006 में 2 एकड़ जमीन खरीदी, वाटिका ग्रीन सिटी में 2003 में डुप्लेक्स जिसकी खरीद स्वयं व पत्नी के नाम पर की गई है.

वीरेंद्र से क्या क्या हुआ जब्तः चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद ईडी की कार्रवाई में काफी संपत्ति अधिकारियों के द्वारा जब्त की गयी. जिनमें 40 लाख कैश, 1.52 करोड़ के जेवरात, बेटे आयुष के नाम पर खरीदी गई टोयटा फार्चूनर, ऑडी एजी, मेसर्स परमानंद सिंह बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की टोयटा फॉर्चूनर सिगमा-4, पत्नी राजकुमारी के नाम ऑडी ए6 35 टीडीआई, पनामति देवी के नाम पर स्कोडा सुपर्व, मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर इनोवा, गुमला के रहने वाले अंकित साहू की टोयटा फार्चूनर गाड़ी शामिल है.

रांचीः ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम को रांची जेल से पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले आया गया है. गुरुवार को वीरेंद्र राम को अरेस्ट कर ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था. जिसपर अदालत ने इंजीनियर वीरेंद्र राम से पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड मंजूर कर ली थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को वीरेंद्र को पूछताछ के लिए रांची के ईडी दफ्तर लाया गया.

इसे भी पढ़ें- Chief Engineer Virendra Ram Case: ईडी के हत्थे चढ़े चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पास मिली अकूत संपत्ति, देखें पूरा ब्यौरा

मेडिकल के बाद शुरू हुई पूछताछः गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद वीरेंद्र राम को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया था. शुक्रवार की सुबह ईडी की एक टीम बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार पहुंची और वहां से वीरेंद्र राम को रिमांड पर लेकर एजेंसी के दफ्तर पहुंची. एजेंसी के दफ्तर में सबसे पहले वीरेंद्र राम का मेडिकल चेकअप किया गया. मेडिकल जांच के बाद ईडी के अधिकारियों ने वीरेंद्र राम से पूछताछ शुरू की.

काली कमाई का राज खुलेगाः अब ईडी की टीम लगातार 5 दिन तक वीरेंद्र राम से पूछताछ करती रहेगी, इस पूछताछ में कई तरह के तथ्यों का खुलासा होने का उम्मीद है. मसलन वीरेंद्र राम के द्वारा की गई काली कमाई में और कौन-कौन लोग सहयोगी हैं, पूरे नेटवर्क को कौन हैंडल कर रहा था, क्योंकि एक व्यक्ति के द्वारा ही 100 करोड़ से अधिक रुपए का घोटाला नहीं किया जा सकता है. इसमें कई अन्य लोगों की भी संलिप्तता सामने आएगी, जिनके नाम भी इसमें सामने आएंगे, उनसे भी पूछताछ की जाएगी.

इंजीनियर ने अब तक क्या क्या स्वीकार कियाः गिरफ्तारी से पूर्व वीरेंद्र राम ने ईडी के सामने अपनी अकूत संपत्ति का राज खोल है. वीरेंद्र राम ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि सरकारी ठेके में कंपनियों से वह प्वाइंट 3 परसेंट कमीशन लेते थे. बीते दो सालों में उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग में काम करने वाली कंपनियों, ठेकेदारों से यह राशि ली है. कमीशन की राशि उन्होंने बीते दो सालो में कई उच्च पदस्थ नौकरशाहों, नेताओं को भी दी. ईडी की जांच में भी राज्य के कई नौकरशाहों और नेताओं का नाम उभरकर सामने आया है. इस पूरे नेक्सस में नौकरशाह, नेताओं, इंजीनियर्स और ठेकेदारों की संलिप्तता है. रिमांड पर ईडी वीरेंद्र राम से उन्हीं राज को बाहर निकालेगी.

संपत्ति का आकलन करने में जुटी ईडीः चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की संपत्ति का हिसाब किताब विधि के द्वारा किया जा रहा है. अब तक की जानकारी के अनुसार जो भी संपत्ति के विवरण मिले हैं, उसके लेनदेन की सारी जानकारियां ईडी के द्वारा इकट्ठा की जा रही है.

इन संपत्तियों की हो रही जांचः चीफ इंजीनियर की संपत्ति की जांच की जा रही है, उनमें जनवरी 2023 में दिल्ली के छतरपुर में पिता के नाम पर जमीन खरीदी थी. डिफेंस कॉलोनी में 2019 में पत्नी राजकुमारी देवी के नाम पर फ्लैट नंबर 334, जमशेदपुर में खुद के नाम पर वाटिका ग्रीन सिटी में डुप्लेक्स, दिल्ली के साकेत में 2015 में हाउस नंबर डी 70, पिठौरिया रांची में 2006 में 2 एकड़ जमीन खरीदी, वाटिका ग्रीन सिटी में 2003 में डुप्लेक्स जिसकी खरीद स्वयं व पत्नी के नाम पर की गई है.

वीरेंद्र से क्या क्या हुआ जब्तः चीफ इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद ईडी की कार्रवाई में काफी संपत्ति अधिकारियों के द्वारा जब्त की गयी. जिनमें 40 लाख कैश, 1.52 करोड़ के जेवरात, बेटे आयुष के नाम पर खरीदी गई टोयटा फार्चूनर, ऑडी एजी, मेसर्स परमानंद सिंह बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की टोयटा फॉर्चूनर सिगमा-4, पत्नी राजकुमारी के नाम ऑडी ए6 35 टीडीआई, पनामति देवी के नाम पर स्कोडा सुपर्व, मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर इनोवा, गुमला के रहने वाले अंकित साहू की टोयटा फार्चूनर गाड़ी शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.