रांची: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने अहम फैसला लेते हुए राज्य के अंदर आवागमन के लिए ई-पास अनिवार्य कर दिया है. लोगों को पास के लिए कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए परिवहन सचिव केके सोन को राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है. जबकि जिला स्तर पर जिला परिवहन पदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार का खर्च वहन करेगी सरकार, रिपोर्ट में पढ़ें सरकार ने क्यों उठाया यह कदम
कैसे मिलेगा पास?
epassjharkhand.nic.in पर लॉगिन कर ई-पास प्राप्त किया जा सकता है. पास बनाने में किसी तरह की दिक्कत होने पर जिला के स्तर पर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी और राज्य स्तर पर एनआईसी के प्रभारी प्रशांत कुमार से समन्वय का आदेश परिवहन सचिव ने जारी किया है. परिवहन सचिव केके सोन ने रोजाना बनने वाले ई-पास से उन्हें अवगत कराने का आदेश दिया है.