ETV Bharat / state

कोरोना खौफः रांची रिम्स में शुरू की जाएगी ई-ओपीडी सेवा, व्हाट्सएप से डॉक्टर से कर सकते हैं संपर्क

लॉकडाउन के कारण रांची रिम्स में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है, जिस कारण सैकड़ों मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ई-ओपीडी की सेवा सोमवार से शुरू कर दी जाएगी.

E-OPD service will be launched in Ranchi RIMS
रांची रिम्स में शुरू की जाएगी ई-ओपीडी सेवा
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:36 AM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान ओपीडी सेवा बंद होने के बाद लोगों को चिकित्सा परामर्श देने के लिए रिम्स में सोमवार से ई-ओपीडी सेवा की शुरुआत की जा रही है. रिम्स में सोमवार से ई-ओपीडी की प्रक्रिया से मरीजों का इलाज किया जाएगा. मोबाइल के माध्यम से मरीज डॉक्टरों को अपनी परेशानी बताएंगे, जिसके बाद डॉक्टर उन्हें व्हाट्सएप पर इलाज की प्रक्रिया बताते हुए प्रिसक्रिप्शन देने का काम करेंगे.

ई-ओपीडी का नेतृत्व कर रही डॉक्टर अर्पिता रॉय ने बताया कि रिम्स के प्रशासनिक ब्लॉक के सेकंड फ्लोर पर मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर बनाया गया है, जिसकी पहली प्राथमिकता ई-ओपीडी सर्विसेज को चालू करना है.

ई-ओपीडी सर्विसेस के माध्यम से पेशेंट को कुछ फोन नंबर मुहैया कराए जाएंगे, जो रिम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा एक लैंड लाइन टोल फ्री नंबर और 3 से 4 व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया जाएगा.

वहीं, रिम्स प्रबंधन के जरिए जारी किए गए इस नंबर पर मरीज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कॉल करके अपनी बीमारी की जानकारी दे सकते हैं. मरीजों के कॉल को रिम्स के जूनियर डॉक्टर रिसीव करेंगे और मरीजों की परेशानी को सुनते हुए एक फॉर्म भरेंगे उसके बाद मरीजों की बीमारी के हिसाब से संबंधित विभाग के डॉक्टरों की सलाह ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- झारखंडः सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 52 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की गई नियुक्ति, कोरोना से लड़ाई में मिलेगी मदद

डॉ अर्पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान ओपीडी सर्विसेज चालू नहीं है. कई जगहों पर कई मरीजों को ओपीडी की जरूरत है लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वह डॉक्टर से कैसे कंसल्ट करें. इसीलिए ई-ओपीडी चालू की जा रही है, ताकि वह अपने परेशानी को बता सकें और डॉक्टरों की उचित सलाह ले सकें.

वहीं, ई-ओपीडी की हो रही शुरुआत को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-ओपीडी के माध्यम से मरीज घर में रहते हुए अपनी परेशानियों को डॉक्टरों से साझा कर सकते हैं और मरीज घर रहते अपने परेशानियों को कम करने के लिए डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं.

ई-ओपीडी में 10 विभागों की ओपीडी चालू करने की बात कही जा रही है इसके अलावा पांच सुपर स्पेशलिटी विभागों को भी रखा जाएगा. कुल मिलाकर 15 डिपार्टमेंट के चिकित्सक इस ई-ओपीडी में मौजूद रहेंगे जो मरीजों को व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श देंगे. इस ई-ओपीडी का नेतृत्व डॉ अर्पिता रॉय के अलावा डॉ अंशुल प्रकाश,डॉ लखन मांझी,डॉ मिथिलेश कुमार और डॉ निशांत करेंगे.

रांची: लॉकडाउन के दौरान ओपीडी सेवा बंद होने के बाद लोगों को चिकित्सा परामर्श देने के लिए रिम्स में सोमवार से ई-ओपीडी सेवा की शुरुआत की जा रही है. रिम्स में सोमवार से ई-ओपीडी की प्रक्रिया से मरीजों का इलाज किया जाएगा. मोबाइल के माध्यम से मरीज डॉक्टरों को अपनी परेशानी बताएंगे, जिसके बाद डॉक्टर उन्हें व्हाट्सएप पर इलाज की प्रक्रिया बताते हुए प्रिसक्रिप्शन देने का काम करेंगे.

ई-ओपीडी का नेतृत्व कर रही डॉक्टर अर्पिता रॉय ने बताया कि रिम्स के प्रशासनिक ब्लॉक के सेकंड फ्लोर पर मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर बनाया गया है, जिसकी पहली प्राथमिकता ई-ओपीडी सर्विसेज को चालू करना है.

ई-ओपीडी सर्विसेस के माध्यम से पेशेंट को कुछ फोन नंबर मुहैया कराए जाएंगे, जो रिम्स की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा एक लैंड लाइन टोल फ्री नंबर और 3 से 4 व्हाट्सएप्प नंबर भी जारी किया जाएगा.

वहीं, रिम्स प्रबंधन के जरिए जारी किए गए इस नंबर पर मरीज सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कॉल करके अपनी बीमारी की जानकारी दे सकते हैं. मरीजों के कॉल को रिम्स के जूनियर डॉक्टर रिसीव करेंगे और मरीजों की परेशानी को सुनते हुए एक फॉर्म भरेंगे उसके बाद मरीजों की बीमारी के हिसाब से संबंधित विभाग के डॉक्टरों की सलाह ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- झारखंडः सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 52 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर की गई नियुक्ति, कोरोना से लड़ाई में मिलेगी मदद

डॉ अर्पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान ओपीडी सर्विसेज चालू नहीं है. कई जगहों पर कई मरीजों को ओपीडी की जरूरत है लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वह डॉक्टर से कैसे कंसल्ट करें. इसीलिए ई-ओपीडी चालू की जा रही है, ताकि वह अपने परेशानी को बता सकें और डॉक्टरों की उचित सलाह ले सकें.

वहीं, ई-ओपीडी की हो रही शुरुआत को लेकर रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ई-ओपीडी के माध्यम से मरीज घर में रहते हुए अपनी परेशानियों को डॉक्टरों से साझा कर सकते हैं और मरीज घर रहते अपने परेशानियों को कम करने के लिए डॉक्टरों से सलाह ले सकते हैं.

ई-ओपीडी में 10 विभागों की ओपीडी चालू करने की बात कही जा रही है इसके अलावा पांच सुपर स्पेशलिटी विभागों को भी रखा जाएगा. कुल मिलाकर 15 डिपार्टमेंट के चिकित्सक इस ई-ओपीडी में मौजूद रहेंगे जो मरीजों को व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श देंगे. इस ई-ओपीडी का नेतृत्व डॉ अर्पिता रॉय के अलावा डॉ अंशुल प्रकाश,डॉ लखन मांझी,डॉ मिथिलेश कुमार और डॉ निशांत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.