ETV Bharat / state

Dumri By Election: थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग, करीब तीन लाख मतदाता करेंगे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला - डुमरी में उपचुनाव

डुमरी का डंका बज चुका है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र के करीब तीन लाख मतदाता 6 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जाएगा.

Dumri By Election Voting today
डिजाइन इमेज
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 5:00 AM IST

dumri-by-election-voting-today
डुमरी उपचुनाव में मतदाता

रांचीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा. 373 पोलिंग बूथ पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. 8 सितंबर को गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी. इस दौरान 16 काउंटिंग टेबल पर कुल 24 राउंड की वोटों की गिनती होगी.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है. जिसमें पुरूष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174 है. डुमरी प्रखंड क्षेत्र में 199, नावाडीह प्रखंड में 129, चंद्रपुरा प्रखंड में 45 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं. 240 भवनों में ये मतदान केंद्र होंगे. इनमें तीन सखी मतदान केंद्र और 10 मॉडल पोलिंग बूथ हैं. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा, अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. दृष्टिबाधित वोटर के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि की सुविधा भी है. इसके साथ मतदान केंद्र पर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

dumri-by-election-voting-today
डुमरी उपचुनाव के लिए पोलिंग बूथ

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. इन बूथों पर 1492 कर्मी तैनात हैं. इसके अलावा 148 कर्मी रिजर्व में रहेंगे. मतदान के लिए 31 सेक्टर बनाए गये हैं, इसके लिए 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इनमें से 15 जोनल दंडाधिकारी होंगे और तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 25 कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा 24 एफएसटी, 25 एसएफटी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 20 क्यूआरटी का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही 3 जोनल पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी. इसमें एलएमपी, एमपी और बाइक से पुलिस के जवान लगातार गश्त करेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के पास सीसीआर में 24 घंटे लोग कार्यरत हैं. किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 06542-247891, डायल 100, टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही ईवीएम में किसी प्रकार की परेशानी से निपटने के लिए 14 मास्टर ट्रेनर के साथ साथ ईसीआईएल के इंजीनियर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व में ईवीएम मौजूद रहेगा.

इसके साथ ही तीन इलाकों में हेलिपैड बनाया गया है. उत्क्रमित हाईस्कूल खुद्दीसार, सीआरपीएफ कैंप परिसर और झारखंड इंटर कॉलेज के पास अस्थायी हेलिपैड का निर्माण किया गया है. मेडिकल इमरजेंसी और आपातस्थिति के लिए इसका उपयोग किया जाएगा.

dumri-by-election-voting-today
डुमरी उपचुनाव के कुल प्रत्याशी

ये हैं प्रत्याशीः झारखंड मुक्ति मोर्चा से बेबी देवी, आजसू से यशोदा देवी, एआईएमआईएम से अब्लुल मोबिन रिजवी में मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय में कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि रोशन लाल तुरी शामिल हैं.

dumri-by-election-voting-today
डुमरी उपचुनाव में मतदाता

रांचीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा. 373 पोलिंग बूथ पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. 8 सितंबर को गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पाद विपणन समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी. इस दौरान 16 काउंटिंग टेबल पर कुल 24 राउंड की वोटों की गिनती होगी.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: उपचुनाव को लेकर मंगलवार को वोटिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

डुमरी उपचुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद है. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,98,629 है. जिसमें पुरूष मतदाता 1,54,452 एवं महिला मतदाता 1,44,174 है. डुमरी प्रखंड क्षेत्र में 199, नावाडीह प्रखंड में 129, चंद्रपुरा प्रखंड में 45 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं. 240 भवनों में ये मतदान केंद्र होंगे. इनमें तीन सखी मतदान केंद्र और 10 मॉडल पोलिंग बूथ हैं. इसके साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा, अलग कतार की व्यवस्था की गयी है. दृष्टिबाधित वोटर के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि की सुविधा भी है. इसके साथ मतदान केंद्र पर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

dumri-by-election-voting-today
डुमरी उपचुनाव के लिए पोलिंग बूथ

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी. इन बूथों पर 1492 कर्मी तैनात हैं. इसके अलावा 148 कर्मी रिजर्व में रहेंगे. मतदान के लिए 31 सेक्टर बनाए गये हैं, इसके लिए 31 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. इनमें से 15 जोनल दंडाधिकारी होंगे और तीन सुपर जोनल दंडाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 25 कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा 24 एफएसटी, 25 एसएफटी की तैनाती की गयी है. इसके अलावा 20 क्यूआरटी का भी गठन किया गया है. इसके साथ ही 3 जोनल पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी. इसमें एलएमपी, एमपी और बाइक से पुलिस के जवान लगातार गश्त करेंगे.

जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय के पास सीसीआर में 24 घंटे लोग कार्यरत हैं. किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 06542-247891, डायल 100, टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही ईवीएम में किसी प्रकार की परेशानी से निपटने के लिए 14 मास्टर ट्रेनर के साथ साथ ईसीआईएल के इंजीनियर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास रिजर्व में ईवीएम मौजूद रहेगा.

इसके साथ ही तीन इलाकों में हेलिपैड बनाया गया है. उत्क्रमित हाईस्कूल खुद्दीसार, सीआरपीएफ कैंप परिसर और झारखंड इंटर कॉलेज के पास अस्थायी हेलिपैड का निर्माण किया गया है. मेडिकल इमरजेंसी और आपातस्थिति के लिए इसका उपयोग किया जाएगा.

dumri-by-election-voting-today
डुमरी उपचुनाव के कुल प्रत्याशी

ये हैं प्रत्याशीः झारखंड मुक्ति मोर्चा से बेबी देवी, आजसू से यशोदा देवी, एआईएमआईएम से अब्लुल मोबिन रिजवी में मुख्य मुकाबला है. इसके अलावा निर्दलीय में कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि रोशन लाल तुरी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.