ETV Bharat / state

रांची में फैल रहा है वायरल फीवर, डॉक्टर ने दी ये सलाह - Jharkhand News

रांची समेत पूरे राज्य में हो रहे मौसम में बदलाव के कारण वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है (Viral fever in Ranchi Jharkhand). रिम्स में वायरल फीवर के सैकड़ों मरीज आ रहे हैं. इसके अलावा लोग सर्दी खांसी जैसी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं. ऐसे में डॉक्टर ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए उन्हें कुछ सलाह दी है.

Viral fever in Ranchi Jharkhand
Viral fever in Ranchi Jharkhand
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Sep 18, 2022, 12:35 PM IST

रांची: राजधानी में लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन की वजह से वायरल फीवर और सर्दी खांसी जैसी बीमारी पैर पसार रहे हैं (Viral fever in Ranchi Jharkhand). राजधानी के गली मोहल्ले के हर दूसरे घर में लोग इसकी चपेट में हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की गई है लेकिन, भागम भाग के इस दौर में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं हैं. जिसका असर वायरल फीवर, सर्दी, खांसी के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत में 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस के 5,664 नए मामले

वायरल फीवर में डॉक्टर की सलाह: डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं कि मौसम परिवर्तन के कारण शरीर दर्द के साथ साथ सर्दी-जुकाम, तेज बुखार, गले में खरास, सिर दर्द, खांसी, आंख और नाक से पानी निकलने जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वायरल फीवर में बुखार अनियमित हो रहा है. कुछ मरीजों में 103 से लेकर 104 डिग्री तक बुखार देखने को मिल रहा है. इसे लेकर उन्होंने लोगों को कुछ सलाह भी दी है.

  • डॉक्टरों की माने तो वायरल फीवर से जो भी लोग ग्रसित हो रहे हैं, वह गीले तौलिए से शरीर को पोछे साथ ही पारासिटामोल टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं. इसके बावजूद अगर बुखार और शरीर का दर्द कम नहीं होता है तो मरीज तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि बेहतर इलाज मिल सके.
  • डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं कि बुखार उतर जाने के बाद भी कई बार रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे शरीर की मांस पेशियों में दर्द जैसी समस्या होती है. ऐसे में जरूरी है कि इलाज के दो-तीन दिन बाद तक मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए.
  • कई बार वायरल फीवर में बच्चों के आंख और शरीर पीले पड़ जाते हैं. निमोनिया होने का भी खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए वायरल फीवर से ग्रसित होते ही बच्चे को तुरंत ही नजदीकी डॉक्टर से जरूर दिखाएं.
देखें पूरी खबर

रिम्स में वायरल फीवर के सैकड़ों मरीज: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की बात करें तो यहां पर प्रतिदिन मेडिसिन विभाग में सैकड़ों ऐसे मरीज आ रहे हैं जो वायरल फीवर से ग्रसित हैं. रिम्स के मेडिसिन विभाग में इलाज कराने पहुंचे एक मरीज ने बताया कि रांची सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में जिस तरह से बारिश और धूप एक साथ देखे जा रहे हैं. इससे राजधानी सहित राज्य के हर जिलों में लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों ने बताया कि कभी झमाझम बारिश के कारण पारा कम हो जा रहा है तो कभी तेज धूप हो रही है. मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण बुजुर्ग के साथ-साथ बच्चे और युवा भी वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं.

बरसात के पानी से बचाव जरूरी: रिम्स प्रबंधन ने बताया कि वायरल फीवर के सबसे ज्यादा मरीज शिशु रोग विभाग और मेडिसिन विभाग में देखे जा रहे हैं. इसके अलावा प्राइवेट डॉक्टरों के क्लीनिक पर भी मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. रिम्स अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार सिंह बताते हैं कि बारिश में भीगने की वजह से वायरल फीवर से ग्रसित होना लाजमी है, ऐसे में जरूरी है कि लोग बिन मौसम बरसात के पानी से बचें.

रांची: राजधानी में लगातार हो रहे मौसम परिवर्तन की वजह से वायरल फीवर और सर्दी खांसी जैसी बीमारी पैर पसार रहे हैं (Viral fever in Ranchi Jharkhand). राजधानी के गली मोहल्ले के हर दूसरे घर में लोग इसकी चपेट में हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील भी की गई है लेकिन, भागम भाग के इस दौर में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं हैं. जिसका असर वायरल फीवर, सर्दी, खांसी के रूप में देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: भारत में 24 घंटों में सामने आए कोरोना वायरस के 5,664 नए मामले

वायरल फीवर में डॉक्टर की सलाह: डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं कि मौसम परिवर्तन के कारण शरीर दर्द के साथ साथ सर्दी-जुकाम, तेज बुखार, गले में खरास, सिर दर्द, खांसी, आंख और नाक से पानी निकलने जैसे लक्षण पाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वायरल फीवर में बुखार अनियमित हो रहा है. कुछ मरीजों में 103 से लेकर 104 डिग्री तक बुखार देखने को मिल रहा है. इसे लेकर उन्होंने लोगों को कुछ सलाह भी दी है.

  • डॉक्टरों की माने तो वायरल फीवर से जो भी लोग ग्रसित हो रहे हैं, वह गीले तौलिए से शरीर को पोछे साथ ही पारासिटामोल टेबलेट का उपयोग कर सकते हैं. इसके बावजूद अगर बुखार और शरीर का दर्द कम नहीं होता है तो मरीज तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें ताकि बेहतर इलाज मिल सके.
  • डॉक्टर संजय सिंह बताते हैं कि बुखार उतर जाने के बाद भी कई बार रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे शरीर की मांस पेशियों में दर्द जैसी समस्या होती है. ऐसे में जरूरी है कि इलाज के दो-तीन दिन बाद तक मरीज को ज्यादा से ज्यादा आराम करना चाहिए.
  • कई बार वायरल फीवर में बच्चों के आंख और शरीर पीले पड़ जाते हैं. निमोनिया होने का भी खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए वायरल फीवर से ग्रसित होते ही बच्चे को तुरंत ही नजदीकी डॉक्टर से जरूर दिखाएं.
देखें पूरी खबर

रिम्स में वायरल फीवर के सैकड़ों मरीज: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की बात करें तो यहां पर प्रतिदिन मेडिसिन विभाग में सैकड़ों ऐसे मरीज आ रहे हैं जो वायरल फीवर से ग्रसित हैं. रिम्स के मेडिसिन विभाग में इलाज कराने पहुंचे एक मरीज ने बताया कि रांची सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में जिस तरह से बारिश और धूप एक साथ देखे जा रहे हैं. इससे राजधानी सहित राज्य के हर जिलों में लोग बीमार पड़ रहे हैं. लोगों ने बताया कि कभी झमाझम बारिश के कारण पारा कम हो जा रहा है तो कभी तेज धूप हो रही है. मौसम में हो रहे परिवर्तन के कारण बुजुर्ग के साथ-साथ बच्चे और युवा भी वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं.

बरसात के पानी से बचाव जरूरी: रिम्स प्रबंधन ने बताया कि वायरल फीवर के सबसे ज्यादा मरीज शिशु रोग विभाग और मेडिसिन विभाग में देखे जा रहे हैं. इसके अलावा प्राइवेट डॉक्टरों के क्लीनिक पर भी मरीजों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. रिम्स अस्पताल के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार सिंह बताते हैं कि बारिश में भीगने की वजह से वायरल फीवर से ग्रसित होना लाजमी है, ऐसे में जरूरी है कि लोग बिन मौसम बरसात के पानी से बचें.

Last Updated : Sep 18, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.