रांची: जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने बुधवार को नामकुम के खरसीदाग ओपी में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 13 टैक्स डिफाल्टर वाहनों को जब्त किया गया. इसके साथ ही तीन लाख रुपए जुर्माना भी वसूला गया.
यह भी पढ़ें: कोरोना तुम जाना...फिर लौट के मत आना
जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व करते हुए 137 वाहनों की जांच की. जांच के दौरान 25 वाहन मालिकों से कुल 3 लाख 29 हजार रुपए फाइन वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि आगे भी टैक्स डिफॉल्टर गाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. सभी वाहन चालकों और मालिकों से अपील है कि समय पर टैक्स जमा करें.