ETV Bharat / state

भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के लिए रांची में पंद्रह डीएसपी की तैनाती, 9 अक्टूबर को होगा जेएससीए स्टेडियम में ODI - JSCA Stadium ranchi

जेएससीए स्टेडियम रांची (JSCA Stadium ranchi ) में नौ अक्टूबर को भारत टूर पर आई दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम और भारतीय टीम के बीच दूसरा अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच खेला जाएगा (India vs South Africa Match). इसके लिए 15 डीएसपी तैनात किए जा रहे हैं.

DSPs deployed in Ranchi for India-South Africa cricket match ODI to be held at JSCA Stadium on October 9
जेएससीए स्टेडियम में ओडीआई
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 9:21 PM IST

रांचीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (India vs South Africa Match) के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंद्रह डीएसपी की प्रतिनियुक्ति रांची जिले में की गई है. 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम रांची (JSCA Stadium ranchi ) में मैच के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें-टी 20 रॉयल एसएस कप: बारिश के कारण बाधित हुआ भारत बांग्लादेश मैच, दोनों टीमों को घोषित किया गया विजेता

एसएसपी ने की थी मांगः बता दें दक्षिण अफ्रीका टीम भारत टूर पर आई है. अभी भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज चल रही है. इसके बाद दोनों देशों की टीम के बीच एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी. इसका दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. इसी के लिए विधि व्यवस्था के लिए एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय से और डीएसपी की मांग की थी.

जानकारी के अनुसार रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान विधि व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस मुख्यालय से डीएसपी स्तर के अधिकारियों की मांग की थी. सभी 15 डीएसपी 7 अक्टूबर की दोपहर से लेकर 10 अक्टूबर तक रांची में प्रतिनियुक्त रहेंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

ये हैं 15 डीएसपीः जैप सात के डीएसपी राजकुमार मेहता, पीटीसी डीएसपी हीरालाल रवि, स्पेशल ब्रांच डीएसपी कुमार वेंकटेश्वर रमण, जैप पांच डीएसपी अशोक कुमार सिंह, जैप आठ डीएसपी दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जगुआर डीएसपी कौशर अली, ज्ञानरंजन, एससीआरबी डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी राम समद, जैप 2 डीएसपी मनोज कुमार महतो, सीआईडी डीएसपी रंजीत लकड़ा, जैप 10 डीएसपी तारामणि बाखला, सुमन गिरी नाग, आईआरबी 9 डीएसपी संजय कुमार को रांची जिला बल में प्रतिनियुक्त किया गया है.

इनको मैच के लिए एसएसपी की ओर से जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इसके बाद ये राजधानी रांची में कानून व्यवस्था बनाने में अपना योगदान देंगे और मैच के दौरान स्टेडियम से लेकर सड़क तक की व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

रांचीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (India vs South Africa Match) के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पंद्रह डीएसपी की प्रतिनियुक्ति रांची जिले में की गई है. 9 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धुर्वा के जेएससीए स्टेडियम रांची (JSCA Stadium ranchi ) में मैच के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.

ये भी पढ़ें-टी 20 रॉयल एसएस कप: बारिश के कारण बाधित हुआ भारत बांग्लादेश मैच, दोनों टीमों को घोषित किया गया विजेता

एसएसपी ने की थी मांगः बता दें दक्षिण अफ्रीका टीम भारत टूर पर आई है. अभी भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज चल रही है. इसके बाद दोनों देशों की टीम के बीच एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी. इसका दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है. इसी के लिए विधि व्यवस्था के लिए एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय से और डीएसपी की मांग की थी.

जानकारी के अनुसार रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के दौरान विधि व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस मुख्यालय से डीएसपी स्तर के अधिकारियों की मांग की थी. सभी 15 डीएसपी 7 अक्टूबर की दोपहर से लेकर 10 अक्टूबर तक रांची में प्रतिनियुक्त रहेंगे. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आईजी मानवाधिकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

ये हैं 15 डीएसपीः जैप सात के डीएसपी राजकुमार मेहता, पीटीसी डीएसपी हीरालाल रवि, स्पेशल ब्रांच डीएसपी कुमार वेंकटेश्वर रमण, जैप पांच डीएसपी अशोक कुमार सिंह, जैप आठ डीएसपी दीपक कुमार, जैप 10 डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, जगुआर डीएसपी कौशर अली, ज्ञानरंजन, एससीआरबी डीएसपी अनुदीप सिंह, आईआरबी 3 डीएसपी राम समद, जैप 2 डीएसपी मनोज कुमार महतो, सीआईडी डीएसपी रंजीत लकड़ा, जैप 10 डीएसपी तारामणि बाखला, सुमन गिरी नाग, आईआरबी 9 डीएसपी संजय कुमार को रांची जिला बल में प्रतिनियुक्त किया गया है.

इनको मैच के लिए एसएसपी की ओर से जिम्मेदारियां दी जाएंगी. इसके बाद ये राजधानी रांची में कानून व्यवस्था बनाने में अपना योगदान देंगे और मैच के दौरान स्टेडियम से लेकर सड़क तक की व्यवस्था की निगरानी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.