रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण अब पुलिसकर्मियों की जान लेने लगा है. एक सप्ताह के भीतर तीन पुलिसकर्मी कोरोना की वजह से अपनी जान गवा चुके हैं. बुधवार की शाम डीएसपी रविकांत की कोरोना की वजह मैत हो गई.
ये भी पढ़ेंः कोरोना ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा देने की मांग, मृत्यु होने पर शहीद का मिले दर्जा
क्या है पूरा मामला
झारखंड पुलिस के डीएसपी रैंक के अधिकारी रविकांत भूषण की बुधवार को कोरोना से मौत हो गई. रविकांत भूषण स्पेशल ब्रांच में पोस्टेड थे. उन्हें जमशेदपुर डीएसपी का प्रभार दिया गया था. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर में कोरोना संक्रमित होने के बाद वह रांची लौट आए थे. यहां वह अकांक्षा अपार्टमेंट में रह रहे थे. होम आइसोलेशन में रहने के दौरान बुधवार शाम वह अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें सैमफोर्ड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविकांत भूषण जेपीएससी के चौथे बैच में पुलिस सेवा में बहाल हुए थे. स्पेशल ब्रांच के पहले वह देवघर समेत कई जिलों में काम कर चुके थे.