ETV Bharat / state

अजब-गजब! कुत्ते ने काटा तो नशे में धुत युवक ने उसे काटकर लिया बदला - पुंदाग ओपी क्षेत्र

इंसान नशे में हो तो क्या कुछ कर जाता है, इसका होश उसे भी नहीं रहता है. उसकी हरकतें ऐसी होती हैं कि उस वक्त उसे काबू कर पाना मुश्किल हो जाता है. रांची में नशे में धुत युवक की अजीब करतूत देखने को मिला. राजधानी के पुंदाग ओपी क्षेत्र (Pundag OP Area) में नशे में धुत युवक ने कुत्ते को काटा (Drunken youth bites dog) है. इतना ही नहीं उसने आसपास के कई लोगों को भी अपने दांतों काटा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 20, 2022, 12:12 PM IST

रांचीः राजधानी के धुर्वा स्थित साईं मंदिर के पास मंगलवार की सुबह एक नशे में धुत युवक का उत्पात देखने को मिला. नशे की हालत में उसने सड़क पर बैठे एक कुत्ते को भी दांतों से काट (Drunken youth bites dog) लिया. यही नहीं उसने आसपास से गुजर रहे राहगीरों पर हमला कर उनपर अपने दांत गड़ा दिए. इसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों ने उस पर काबू पाया.

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार पुंदाग ओपी क्षेत्र (Pundag OP Area) के साईं मंदिर के पास नशे के हाल में एक युवक घूम रहा था, उसे देख कर कुत्ते भौंकने लगे. इसी बीच नशे में धुत लड़के को एक आवारा कुत्ते ने काटा. कुत्ते के काटने से गुस्साए युवक ने भी कुत्ते को काट (youth bites dog in Ranchi) लिया. यह देखकर सड़क से गुजर रहे आसपास के लोग दहशत में आ गए. कुछ लोगों ने जब युवक को वहां से जाने को कहा तो वह उन्हें भी दौड़ाने लगा. यहां तक कि कुछ लोगों पर भी दांत गड़ा दिए. इस दौरान आसपास कुछ स्कूली बच्चों को भी उसने जमकर खदेड़ा.

लोगों ने पकड़ कर बांधाः नशेड़ी के द्वारा लगातार हंगामा करता देख, आसपास के कुछ लोग मौके पर जुट गए. उन्होंने हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया. बांधने के बाद उसकी पहचान करवा युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

जांच के लिए पुलिस भी पहुंचीः मामले की सूचना पुंदाग ओपी को भी दी गई थी. जिसके बाद मौके पर पीसीआर की टीम भी पहुंची थी. लेकिन तब तक पूरा मामला शांत हो चुका था. पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि नशे में एक युवक के उत्पात करने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं और कुछ लोगों के द्वारा फोन भी किया गया था. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची भी थी लेकिन वहां कोई नहीं मिला. फिलहाल मामले की और जानकारी ली जा रही है.

रांचीः राजधानी के धुर्वा स्थित साईं मंदिर के पास मंगलवार की सुबह एक नशे में धुत युवक का उत्पात देखने को मिला. नशे की हालत में उसने सड़क पर बैठे एक कुत्ते को भी दांतों से काट (Drunken youth bites dog) लिया. यही नहीं उसने आसपास से गुजर रहे राहगीरों पर हमला कर उनपर अपने दांत गड़ा दिए. इसके बाद किसी तरह स्थानीय लोगों ने उस पर काबू पाया.

क्या है पूरा मामलाः मिली जानकारी के अनुसार पुंदाग ओपी क्षेत्र (Pundag OP Area) के साईं मंदिर के पास नशे के हाल में एक युवक घूम रहा था, उसे देख कर कुत्ते भौंकने लगे. इसी बीच नशे में धुत लड़के को एक आवारा कुत्ते ने काटा. कुत्ते के काटने से गुस्साए युवक ने भी कुत्ते को काट (youth bites dog in Ranchi) लिया. यह देखकर सड़क से गुजर रहे आसपास के लोग दहशत में आ गए. कुछ लोगों ने जब युवक को वहां से जाने को कहा तो वह उन्हें भी दौड़ाने लगा. यहां तक कि कुछ लोगों पर भी दांत गड़ा दिए. इस दौरान आसपास कुछ स्कूली बच्चों को भी उसने जमकर खदेड़ा.

लोगों ने पकड़ कर बांधाः नशेड़ी के द्वारा लगातार हंगामा करता देख, आसपास के कुछ लोग मौके पर जुट गए. उन्होंने हंगामा कर रहे युवक को पकड़कर रस्सी से बांध दिया. बांधने के बाद उसकी पहचान करवा युवक को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.

जांच के लिए पुलिस भी पहुंचीः मामले की सूचना पुंदाग ओपी को भी दी गई थी. जिसके बाद मौके पर पीसीआर की टीम भी पहुंची थी. लेकिन तब तक पूरा मामला शांत हो चुका था. पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि नशे में एक युवक के उत्पात करने की कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं और कुछ लोगों के द्वारा फोन भी किया गया था. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची भी थी लेकिन वहां कोई नहीं मिला. फिलहाल मामले की और जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.