ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के कर्मचारी की मौत पर DRM ने दिए जांच के आदेश, दोषी पर होगी कार्रवाई - रांची रेल मंडल प्रबंधन

रांची रेल मंडल में कार्यरत एक कर्मचारी की हटिया रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. मामले में मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया था. जिसके बाद रांची रेल मंडल प्रबंधन ने जांच के आदेश दिए हैं.

drm ordered an inquiry into the death of ranchi railway division employee
रांची रेल मंडल
author img

By

Published : May 14, 2021, 10:36 AM IST

रांचीः रेल मंडल के हटिया रेलवे अस्पताल में लापरवाही का मामला आया है. मामले को लेकर रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल हटिया रेलवे अस्पताल में रेल मंडल के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल के डीआरएम समेत 196 कर्मचारी कोरोना संक्रमित



इलाज के दौरान रेलकर्मी की मौत
इस विकट परिस्थिति में एक तरफ जहां चिकित्सक और नर्स कड़ी मेहनत कर मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. वहीं इसी वर्ग के कुछ लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं. मामला रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे अस्पताल का है. जहां रेलकर्मी पुनई उरांव की मौत हो गई थी. लेकिन ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने उनकी सुध नहीं ली. चिकित्सक पर यह भी आरोप है कि उन्हें बार-बार बुलाने पर भी वह मरीज को देखने नहीं पहुंचे थे.


लीवर में थी समस्या
पुनई रांची रेल मंडल में सिग्नल विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे. उन्हें पहले से ही लीवर की बीमारी थी. 11 मई को उनकी हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. रेल कर्मचारियों के लिए हटिया रेल अस्पताल रहने के बावजूद इस कर्मचारी को दूसरे अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ा. मामले को लेकर रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि एक कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच होगी. अगर चिकित्सक दोषी होंगे तो उन पर कार्रवाई भी होगी.

रांचीः रेल मंडल के हटिया रेलवे अस्पताल में लापरवाही का मामला आया है. मामले को लेकर रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं. जिसके बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल हटिया रेलवे अस्पताल में रेल मंडल के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- रांची रेल मंडल के डीआरएम समेत 196 कर्मचारी कोरोना संक्रमित



इलाज के दौरान रेलकर्मी की मौत
इस विकट परिस्थिति में एक तरफ जहां चिकित्सक और नर्स कड़ी मेहनत कर मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं. वहीं इसी वर्ग के कुछ लोग काफी लापरवाही बरत रहे हैं. मामला रांची रेल मंडल के हटिया रेलवे अस्पताल का है. जहां रेलकर्मी पुनई उरांव की मौत हो गई थी. लेकिन ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने उनकी सुध नहीं ली. चिकित्सक पर यह भी आरोप है कि उन्हें बार-बार बुलाने पर भी वह मरीज को देखने नहीं पहुंचे थे.


लीवर में थी समस्या
पुनई रांची रेल मंडल में सिग्नल विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे. उन्हें पहले से ही लीवर की बीमारी थी. 11 मई को उनकी हालत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया. रेल कर्मचारियों के लिए हटिया रेल अस्पताल रहने के बावजूद इस कर्मचारी को दूसरे अस्पतालों का चक्कर काटना पड़ा. मामले को लेकर रांची रेल मंडल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि एक कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच होगी. अगर चिकित्सक दोषी होंगे तो उन पर कार्रवाई भी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.