रांचीः राजधानी के मेन रोड में ई-रिक्शा को 1 सितंबर से बैन किए जाने का आदेश दिया गया है. मंगलवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर इस मामले पर भड़के ई रिक्शा चालकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने सवारी लेकर जा रहे कई ई रिक्शा को भी रोक कर खड़ा कर दिया. आक्रोशित ई- रिक्शा चालकों ने कहा कि अगर मेन रोड में ई रिक्शा चलाने नहीं दिया जाएगा, तो उनका परिवार कैसे चलेगा. इसका जवाब निगम को देना चाहिए.
वहीं, ई- रिक्शा चालक शकील ने कहा कि नगर निगम ने मेन रोड में ई-रिक्शा के जो आंकड़े दिए हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं. ज्यादा से ज्यादा मेन रोड में 100 ई- रिक्शा चलते हैं और जितने भी ई-रिक्शा चालक है, उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर रिक्शा खरीदी है. ऐसे में अगर निगम ई रिक्शा पर बैन लगा देगी तो चालक और उनका परिवार कर्ज के बोझ तले दब जाएगा. ऐसे में परिवार के हजारों लोग दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पक्की सड़क के वादे साबित हुए सरकार के झूठे इरादे, परेशानियों से घिरा है दुमका का जाराकुरूवा गांव
उन्होंने कहा कि अगर निगम उनके कर्ज को चुका देता है और ई-रिक्शा की जगह कोई व्यवसाय की व्यवस्था कर देता है, तो वह खुद ई रिक्शा चलाना बंद कर देंगे और निगम में सभी रिक्शा को खड़ा कर देंगे.
ये भी पढ़ें- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लिए भूमि का चयन, लोगों में नाराजगी
क्या हैं आदेश
बता दें कि सोमवार को अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में तकनीकि समिति और ट्रैफिक कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 1 सितंबर से मेन रोड में सिटी बस का परिचालन होगा. जबकि 60 आवंटित ई रिक्शा धारियों से अन्य 28 रूट में परिचालन करने के लिए विकल्प मांगी जाएगी.