रांची: कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए कांग्रस ने मरीजों की मदद करने के लिए कोविड कंट्रोल रूम खोला हुआ है, ताकि कोई मरीज परेशान न हों और उसका इलाज सही तरीके से हो सके. रविवार को रांची के प्रदेश कांग्रेस कोविड कंट्रोल रूम में हेड मेडिसीन प्रोफेशनल्स डॉ. पी नैयर के साथ मनोचिकित्सक डॉ सुयस, डॉ सौरव वर्मा ने कोविड मरीजों और आमलोगों को आनलाइन परामर्श दिया.
ये भी पढ़े- राशन कार्ड वाले ध्यान दें, 31 मई तक घर पहुंचेगा मई-जून का राशन: डॉ. रामेश्वर उरांव
ऑनलाइन मरीजों को दी गई सलाह
इस मौके पर प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के निर्देश पर कोविड कंट्रोल रूम के संयोजक प्रदीप तुलस्यान के मार्ग दर्शन पर प्रोफेशनल कांग्रेस के डॉक्टर ऑनलाइन सलाह लोगों को दी जा रही है, इससे काफी लोगों को फायदा हो रहा है. डॉक्टरों ने कोविड मरीजों के अलावा आम लोगों को स्वस्थ्य जीवन जीने की कला बताई जा रही है.
कंट्रोल रूम से आम लोगों की हो रही है मदद
कांग्रेस कंट्रोल रूम के हेड डॉ. पी नैयर ने कहा कि कोविड कंट्रोल रूम आम लोगों को मेडिकल सहायता पहुंचा रही है. यह सोच कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, प्रभारी आरपीएन सिंह, डॉ. रामेश्वर उरांव की है. जिससे पूरे राज्य भर के कोविड मरीजों को मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंट्रोल रूम में मरीजों को परामर्श देने के साथ-साथ बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और इंजेक्शन तक उपलब्ध कराने में आपना योगदान दे रहा है.
लोगों को घबराने की जरूरत नहीं
मनोचिकित्सक डॉ. सुयस सिन्हा ने बताया कि कोरोना संकट काल में हर व्यक्ति के अंदर तनाव आना लाजमी है. इसे दूर करके ही सुखद जीवन जिया जा सकता है. हमेशा सकारात्मक सोच के साथ दिन की शुरूआत करें. अभी जीवन के एक-एक पल बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह एक असमान्य स्थिति है, इसलिए तनाव होगा, इससे घबराने की जरूरत नहीं है.