रांची: राजधानी रांची के रिम्स में कार्यरत सीएमओ और एक नर्स को सस्पेंड किए जाने के बाद अस्पताल के कई डॉक्टर स्वास्थ्य मंत्री के आवास पहुंचे. डॉक्टरों ने सस्पेंशन को वापस लेने की मांग की. इसके अलवा भी डॉक्टरों की टीम की कई मांगें थी. इसे लेकर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ बैठक की. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने सस्पेंशन वापस लेने का फैसला किया है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि डॉक्टरों से वार्ता के बाद निलंबन को वापस ले लिया जा रहा है. साथ ही सभी चिकित्सकों और ड्यूटी डॉक्टरों को हिदायत दी गई है कि अपने समय काल में अस्पताल के सारी व्यवस्था पर ध्यान रखें. वहीं डॉक्टरों ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट को लेकर भी स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सोमवार से शुरू हो रही सदन की कार्रवाई में भी इसकी चर्चा की जाएगी.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करने के बाद बाहर निकले डॉक्टरों ने कहा कि आगामी 13 मार्च से होने वाली प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल फिलहाल टाल दी गयी है. बैठक में मौजूद डॉक्टर भारती कश्यप ने बताया कि सरकार अपनी तरफ से क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से यह आश्वासन दिया गया है कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए पहल की जाएगी. साथ ही क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में भी संशोधन को लेकर काम किया जाएगा.
फिलहाल सभी डॉक्टरों ने अपनी मांग को लेकर अपने विरोध वापस ले लिये हैं. स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर आए चिकित्सकों और स्वास्थ्य संगठन से जुड़े डॉक्टरों ने कहा कि यदि आने वाले समय में अन्य राज्यों की तरह झारखंड में क्लिनिकल एस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू नहीं होता है तो फिर से सभी चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर विरोध करने को मजबूर हो जाएंगे.
क्या है पूरा मामला: दरअसल, 10 मार्च को रिम्स शासी परिषद की बैठक हुई थी. इस बैठक में विधायक समरीलाल और सांसद संजय सेठ ने रिम्स में जनसुविधाओं को लेकर कई सवाल उठाए. इसे लेकर बैठक का विरोध किया गया. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ, जिसके कारण बैठक स्थगित कर दी गई. जिसके बाद ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई खामियां देखी. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता काफी नाराज दिखे. जिसके बाद उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सीएमओ को सस्पेंड कर दिया.
मंत्री ने निदेशक की लगाई क्लास: रिम्स की कुव्यवस्थाओं से नाराज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने निदेशक की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने रिम्स निदेशक को निर्देश दिया कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें. उसके बाद ही रिम्स शासी परिषद की बैठक होगी. मालूम हो कि रिम्स शासी परिषद की बैठक काफी दिनों बाद आयोजित हुई थी. इस बैठक में अस्पताल के कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, हॉस्पिटल पेशेंट केयर अलाउंस आदि से जुड़े कुछ अहम चर्चे होने थे, जो बैठक स्थगित होने कारण नहीं पायी. इससे कर्मचारियों में काफी निराशा है.