ETV Bharat / state

डॉक्टर लगा रहे झारखंड सरकार को चूना, हर दिन हो रहा है 1.25 करोड़ का घाटा - Ranchi news

झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन के आह्वान पर सरकारी डॉक्टर ड्यूटी पर पहुंचे. लेकिन मरीजों को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत इलाज नहीं किया. इससे झारखंड सरकार के राजस्व की क्षति हुई है.

Jharkhand government
डॉक्टर लगा रहे हैं झारखंड सरकार को चूना
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:19 PM IST

रांचीः झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन के आह्वान पर ज्यादातर सरकारी डॉक्टरों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं किया. इसके साथ ही अपनी उपस्थिति भी बायोमैट्रिक्स से नहीं बनाई है. हालांकि, इलाज के लिए मरीज अस्पताल पहुंचे, उनका इलाज डॉक्टरों ने किया. लेकिन वह आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं किया. इसका नुकसान स्वास्थ्य विभाग को होगा. क्योंकि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत इलाज के बदले बीमा कंपनियों से जो राशि सरकार को मिलती, उससे वंचित होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टर लगी चिल्लाने, इस वीडियों में देखिए

स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि इलाज के बदले बीमा कंपनियों से झारखंड के सरकारी अस्पतालों को प्रतिदिन 1 से 1.25 करोड़ रुपये प्रतिपूर्ति के रूप में मिलता है. लेकिन आयुष्मान कार्डधारियों के सामान्य मरीज के रूप में इलाज करने की वजह से सरकारी अस्पतालों को नहीं मिल सकेगा.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की टीम रांची सदर अस्पताल का जायजा लिया तो वहां डॉक्टर्स सामान्य दिनों की तरह इलाज करते दिखे. ओपीडी में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि इलाज को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश झासा की ओर से नहीं मिला था. इससे सभी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. झासा के प्रदेश महासचिव ठाकुर डॉ मृत्युंजय सिंह ने ईटीवी भारत को फोन पर कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत नहीं हुआ है और डॉक्टरों ने बॉयोमेट्रिक्स से हाजिरी भी नहीं बनाई है. झासा महासचिव डॉ मृत्युंजय ने कहा कि रांची में चार सदस्यीय डॉक्टरों के शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है. स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने की बात कही है. झासा ने प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करने पर NPA, सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान का अनुपात 90:10 की जगह 50:50 हो, पुलिस के तर्ज पर चिकित्सा को भी आवश्यक सेवा मानते हुए बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद हो, लंबित DACP का भुगतान किया जाए आदि मांग है. डॉक्टरों की छुट्टी के लिए बनाए गए नियम वापस लिया जाए सहित कई मांगें हैं, जिसको लेकर झासा ने पहले से ही 21 अक्टूबर से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की थी.

रांचीः झारखंड स्टेट हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन के आह्वान पर ज्यादातर सरकारी डॉक्टरों ने आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज नहीं किया. इसके साथ ही अपनी उपस्थिति भी बायोमैट्रिक्स से नहीं बनाई है. हालांकि, इलाज के लिए मरीज अस्पताल पहुंचे, उनका इलाज डॉक्टरों ने किया. लेकिन वह आयुष्मान योजना के तहत इलाज नहीं किया. इसका नुकसान स्वास्थ्य विभाग को होगा. क्योंकि आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत इलाज के बदले बीमा कंपनियों से जो राशि सरकार को मिलती, उससे वंचित होना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ेंः रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टर लगी चिल्लाने, इस वीडियों में देखिए

स्वास्थ्य विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि इलाज के बदले बीमा कंपनियों से झारखंड के सरकारी अस्पतालों को प्रतिदिन 1 से 1.25 करोड़ रुपये प्रतिपूर्ति के रूप में मिलता है. लेकिन आयुष्मान कार्डधारियों के सामान्य मरीज के रूप में इलाज करने की वजह से सरकारी अस्पतालों को नहीं मिल सकेगा.

देखें पूरी खबर
ईटीवी भारत की टीम रांची सदर अस्पताल का जायजा लिया तो वहां डॉक्टर्स सामान्य दिनों की तरह इलाज करते दिखे. ओपीडी में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि इलाज को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश झासा की ओर से नहीं मिला था. इससे सभी मरीजों का इलाज कर रहे हैं. झासा के प्रदेश महासचिव ठाकुर डॉ मृत्युंजय सिंह ने ईटीवी भारत को फोन पर कहा कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत नहीं हुआ है और डॉक्टरों ने बॉयोमेट्रिक्स से हाजिरी भी नहीं बनाई है. झासा महासचिव डॉ मृत्युंजय ने कहा कि रांची में चार सदस्यीय डॉक्टरों के शिष्टमंडल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा है. स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने की बात कही है. झासा ने प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं करने पर NPA, सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान का अनुपात 90:10 की जगह 50:50 हो, पुलिस के तर्ज पर चिकित्सा को भी आवश्यक सेवा मानते हुए बायोमेट्रिक अटेंडेंस बंद हो, लंबित DACP का भुगतान किया जाए आदि मांग है. डॉक्टरों की छुट्टी के लिए बनाए गए नियम वापस लिया जाए सहित कई मांगें हैं, जिसको लेकर झासा ने पहले से ही 21 अक्टूबर से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.