रांची: जिले के डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलक्ट्रेट में गुरुवार को हुई. जिसमें डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि कुछ अंचलाधिकारियों की कार्यावधि के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहने की शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि सभी सीओ और बीडीओ कार्य अवधि के दौरान अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहें. अनुपस्थिति से संबंधित किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा.
वहीं, प्रखंडस्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में पूरी होने वाली सभी परियोजनाओं का शत-प्रतिशत उपयोगिता प्रमाण-पत्र सुनिश्चित करें. सभी अंचल अधिकारियों को लंबित म्यूटेशन के मामलों को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश भी दिया गया है.
ये भी देखें- जिला परिषद की बैठक में शामिल हुए मंत्री-विधायक, सदस्यों की शिकायतों को गंभीरता से सुना
इस बैठक में सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा करते हुए उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि जिला समन्वय समिति की बैठक का उद्देश्य है कि सभी बीडीओ और सीओ सभी विभाग के सामने अपने बातों को रख सकें, ताकि योजनाओं और दूसरे कार्याें को पूरा करने में आ रही समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके.
इस बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े मामले, विकास मेले, लंबित 90 दिन म्यूटेशन, अमीन मापी के लंबित मामले, बिजली विभाग से जुड़े मामले, चिकित्सा अनुदान के मामले, तंबाकू नियंत्रण की समीक्षा समेत अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.