ETV Bharat / state

वेबीनार के माध्यम से उपनिदेशक ने लंबित मामलों को लेकर की चर्चा, इंस्पायर अवार्ड को लेकर लिस्ट हुई जारी

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 9:41 PM IST

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वेबिनार के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान प्रस्ताव और योजनाओं से संबंधित जानकारी भी मांगी गई है.

वेबीनार के माध्यम से उपनिदेशक ने लंबित मामलों को लेकर की चर्चा
वेबीनार के माध्यम से उपनिदेशक ने लंबित मामलों को लेकर की चर्चा

रांची: शुक्रवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वेबिनार के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया है.

पांच कार्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी

पिछले सप्ताह हुई बैठक में पांच कार्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी. बैठक के दौरान प्रस्ताव और योजनाओं से संबंधित जानकारी भी मांगी गई है. उन्होंने रिपोर्ट देखने के बाद नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि पिछले बैठक में जिन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया था. उन बिंदुओं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसी के मद्देनजर उपनिदेशक ने नाराजगी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ी बस व्यापारियों की कमर, छलका दर्द, लगाई गुहार

24 घंटे के अंदर पोर्टल में जोड़ने का निर्देश

विभागीय मामलों को लेकर न्यायालय में लंबित याचिका से संबंधित तमाम जानकारी ली गई. साथ ही जिला शिक्षा स्थापना समिति के स्तर पर लंबित योजनाओं के कारण न्यायालय में जो मामले दायर हुए हैं. उसकी पूरी जानकारी हासिल की गई. आरआरडीई ग्रीवांस सेल के प्रमंडल के सभी शिक्षा अधिकारियों को गूगल लिंक के माध्यम से 24 घंटे के अंदर पोर्टल में जोड़ने का निर्देश दिया गया. कर्मचारियों, विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर भी सजग रहने की हिदायत दी गई.

इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन की लिस्ट जारी

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड 2020 के तहत रांची जिले के 1205 विद्यार्थी शहर के विभिन्न स्कूलों से नॉमिनेट किया गया है. राज्यभर में विभिन्न जिलों के स्कूलों से 7513 विद्यार्थी नॉमिनेट है. 2134 स्कूलों से इनका चयन किया गया है. रांची जिला इस नॉमिनेशन में प्रथम स्थान पर है. जिले के 1,205 विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड 2020 को लेकर हुआ है.

पदाधिकारी ने जाहिर की खुशी

जिले के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि आने वाले समय में रांची जिला का लक्ष्य 5000 विद्यार्थियों को अवार्ड देना है. रांची जिले के स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को इसके लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

रांची: शुक्रवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने तमाम जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वेबिनार के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान उपनिदेशक अरविंद विजय बिलुंग ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया है.

पांच कार्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी

पिछले सप्ताह हुई बैठक में पांच कार्य बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी. बैठक के दौरान प्रस्ताव और योजनाओं से संबंधित जानकारी भी मांगी गई है. उन्होंने रिपोर्ट देखने के बाद नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि पिछले बैठक में जिन बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया था. उन बिंदुओं पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. इसी के मद्देनजर उपनिदेशक ने नाराजगी जाहिर की है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना ने तोड़ी बस व्यापारियों की कमर, छलका दर्द, लगाई गुहार

24 घंटे के अंदर पोर्टल में जोड़ने का निर्देश

विभागीय मामलों को लेकर न्यायालय में लंबित याचिका से संबंधित तमाम जानकारी ली गई. साथ ही जिला शिक्षा स्थापना समिति के स्तर पर लंबित योजनाओं के कारण न्यायालय में जो मामले दायर हुए हैं. उसकी पूरी जानकारी हासिल की गई. आरआरडीई ग्रीवांस सेल के प्रमंडल के सभी शिक्षा अधिकारियों को गूगल लिंक के माध्यम से 24 घंटे के अंदर पोर्टल में जोड़ने का निर्देश दिया गया. कर्मचारियों, विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर भी सजग रहने की हिदायत दी गई.

इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन की लिस्ट जारी

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड 2020 के तहत रांची जिले के 1205 विद्यार्थी शहर के विभिन्न स्कूलों से नॉमिनेट किया गया है. राज्यभर में विभिन्न जिलों के स्कूलों से 7513 विद्यार्थी नॉमिनेट है. 2134 स्कूलों से इनका चयन किया गया है. रांची जिला इस नॉमिनेशन में प्रथम स्थान पर है. जिले के 1,205 विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर अवार्ड 2020 को लेकर हुआ है.

पदाधिकारी ने जाहिर की खुशी

जिले के पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि आने वाले समय में रांची जिला का लक्ष्य 5000 विद्यार्थियों को अवार्ड देना है. रांची जिले के स्कूलों के शिक्षकों और विद्यार्थियों को इसके लिए जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.