रांची: नेशनल यूथ डे के अवसर पर यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य शाखा, झारखंड साइकिल एसोसिएशन और रांची साइकिलिंग एसोसिएशन के सहयोग से राजधानी में जिला साइकिल एक्सपेडिशन संपन्न हुई.
ये भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस ने थाली बजाकर अर्जुन मुंडा के आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, कृषि कानून वापस लेने की मांग
रांची के मोरहाबादी स्थित मंदिर मैदान से इस कार्यक्रम की शुरूआत हुई थी, जिसमें झारखंड और रांची के 150 साइकिल दोस्त, सोनट क्रिकेट क्लब, जेएसएसपीएस सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया. यह अभियान दो वर्गों में संपन्न हुआ. इसमें एक वर्ग ने हॉलिडे होम, कांके रोड और एक ने पिठोरिया तक जाकर इस एक्सपेडिशन को संपन्न किया. झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षण में आयोजित इस एक्सपेडिशन के मुख्य अतिथि जेओए के सचिव मधुकांत पाठक ने झंडा दिखाकर एक्सपेडिशन दल को रवाना किया. इस एक्सपेडिशन का आयोजन राज्य के विभिन्न जिलों में किया गया.