ETV Bharat / state

कपड़ा बैंक की सराहनीय पहल, बिरहोर जनजाति के जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े का वितरण - Commendable Initiative of Kapara Bank

कपड़ा बैंक जरूरतमंद लोगों के लिए निःस्वार्थ काम कर रही है. इसी कड़ी में बेड़ो के चंपाडीह गांव पहुंचकर टीम ने बिरहोर जनजाति के जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ा का वितरण (Distribution of Winter clothes Among Needy People) किया.

Members distributing clothes among the needy
जरूरतमंदों के बीच कपड़े बांटते सदस्य
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 7:48 PM IST

बेड़ो, रांचीः रांची जिला के लापुंग प्रखंड के चंपाडीह गांव में पहुंचकर कपड़ा बैंक बेड़ो की टीम ने बिरहोर जनजाति के जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े का वितरण (Distribution of Winter clothes Among Needy People) किया. कपड़ा बैंक टीम के अध्यक्ष कैलाश कुमार की नेतृत्व में 450 लोगों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. जिसमें अधिकतर गर्म कपड़े थे. जैसे स्वेटर, जैकेट, कंबल, शॉल, साड़ी, जीन्स पैंट, शर्ट, कुर्ती आदि थे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ी कनकनी, डालटनगंज रहा सबसे ठंडा तो चाईबासा सबसे गर्म

लोगों से पुराने कपड़े दान करने की अपीलः इस मौके पर कपड़ा बैंक के अध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा कि कपड़ा बैंक लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कपड़े का वितरण कर रही (Distribution of Winter clothes Among Needy People)है. जिन लोगों के पास अनुपयोगी कपड़े हैं वो कपड़ा बैंक में दे सकते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों के बीच कपड़ा का वितरण किया जा सके. कपड़ा बैंक का संचालन उन्हीं लोगों के सहयोग से हो रहा है.

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं लोगः जो कपड़े आपके लिए अनुपयोगी हो गए हैं, वे जरूरतमंदों के काम आ सकते हैं. कहा कि लोगों बुनियादी आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है. जिसमें कपड़ा भी एक प्रमुख आवश्यकता है.इसलिए समाज के लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की आवश्यक है.

कपड़ा बैंक के सदस्य निःस्वार्थ कर रहे कामः कपड़े हमारे लिए हर मौसम में जरूरी है. ठंड में हमें गर्म कपड़े की जरूरत पड़ती है. गरीबों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे गर्म कपड़े खरीद सकें. इसलिए कपड़ा बैंक के सदस्य निःस्वार्थ इस कार्य में लगातार लगे हुए हैं और जरूरतमंदों तक अपने ख़र्च से कपड़े पहुंचा रहे हैं. हमारी संस्था इस कार्य में किसी से कोई आर्थिक मदद भी नहीं ले रही है. इस मौके पर कपड़ा बैंक टीम के कैलाश कुमार, सुनिल महतो, अनुज कुमार गुप्ता, जगरनाथ भगत, शक्ति साहू, चितरंजन कुमार साहै आदि मौजूद थे.

बेड़ो, रांचीः रांची जिला के लापुंग प्रखंड के चंपाडीह गांव में पहुंचकर कपड़ा बैंक बेड़ो की टीम ने बिरहोर जनजाति के जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े का वितरण (Distribution of Winter clothes Among Needy People) किया. कपड़ा बैंक टीम के अध्यक्ष कैलाश कुमार की नेतृत्व में 450 लोगों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. जिसमें अधिकतर गर्म कपड़े थे. जैसे स्वेटर, जैकेट, कंबल, शॉल, साड़ी, जीन्स पैंट, शर्ट, कुर्ती आदि थे.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बढ़ी कनकनी, डालटनगंज रहा सबसे ठंडा तो चाईबासा सबसे गर्म

लोगों से पुराने कपड़े दान करने की अपीलः इस मौके पर कपड़ा बैंक के अध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा कि कपड़ा बैंक लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदों के बीच कपड़े का वितरण कर रही (Distribution of Winter clothes Among Needy People)है. जिन लोगों के पास अनुपयोगी कपड़े हैं वो कपड़ा बैंक में दे सकते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों के बीच कपड़ा का वितरण किया जा सके. कपड़ा बैंक का संचालन उन्हीं लोगों के सहयोग से हो रहा है.

जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आएं लोगः जो कपड़े आपके लिए अनुपयोगी हो गए हैं, वे जरूरतमंदों के काम आ सकते हैं. कहा कि लोगों बुनियादी आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान है. जिसमें कपड़ा भी एक प्रमुख आवश्यकता है.इसलिए समाज के लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आने की आवश्यक है.

कपड़ा बैंक के सदस्य निःस्वार्थ कर रहे कामः कपड़े हमारे लिए हर मौसम में जरूरी है. ठंड में हमें गर्म कपड़े की जरूरत पड़ती है. गरीबों के पास इतना पैसा नहीं है कि वे गर्म कपड़े खरीद सकें. इसलिए कपड़ा बैंक के सदस्य निःस्वार्थ इस कार्य में लगातार लगे हुए हैं और जरूरतमंदों तक अपने ख़र्च से कपड़े पहुंचा रहे हैं. हमारी संस्था इस कार्य में किसी से कोई आर्थिक मदद भी नहीं ले रही है. इस मौके पर कपड़ा बैंक टीम के कैलाश कुमार, सुनिल महतो, अनुज कुमार गुप्ता, जगरनाथ भगत, शक्ति साहू, चितरंजन कुमार साहै आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.