ETV Bharat / state

झारखंड में लोकसभा सीट को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में किच-किच! राजद के बाद अब जदयू की तैयारी से बढ़ी परेशानी

Dissatisfaction in INDIA alliance regarding Lok Sabha seat. झारखंड में लोकसभा सीट को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में असंतोष और आपसी मतभेद नजर आ रहा है. राजद के बाद अब जदयू की तैयारी से अन्य घटक दलों की परेशानी बढ़ गयी है.

Dissatisfaction in INDIA alliance regarding Lok Sabha seat in Jharkhand
झारखंड में लोकसभा सीट को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में लड़ाई
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2023, 7:57 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 9:21 PM IST

झारखंड में लोकसभा सीट को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में असंतोष, सुनिए, क्या कहते हैं नेता

रांचीः झारखंड की लोकसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतने में सफल रही भाजपा-आजसू जहां पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. वहीं इन्हें रोकने के लिए बनी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी I.N.D.I.A. में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है.

राजद द्वारा चार सीटों की मांग के बाद अब जदयू ने भी झारखंड में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ऐसे में कहीं ना कहीं बड़े भाई की भूमिका में रह रहे झामुमो-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. I.N.D.I.A गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद ने दो टूक लहजे में कहा है कि वो हर हाल में चार सीटों पर झारखंड में चुनाव लड़ेगा, इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार के अनुसार पार्टी की प्रदेश इकाई ने पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा में चुनाव लड़ने का फैसला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को इससे अवगत करा दिया है.

I.N.D.I.A गठबंधन में किच-किच जारीः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सीटों को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के अंदर किच-किच शुरू हो गया है. जानकारों के अनुसार पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आने के बाद और तेज होगा. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर राजद ने चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था. इधर कांग्रेस के अंदर 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के अंदर दोस्ताना संघर्ष ना हो इसका प्रयास करने में जुटी है. इसके बाबजूद अगर परिस्थिति इस तरह की बनती है तो कुछ सीटों पर दोस्ताना संघर्ष होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू का मानना है कि जदयू अगर लोकसभा चुनाव लड़ती है तो गठबंधन के साझेदार होने के नाते सीट देनी होगी, जिसके लिए फार्मूला तैयार करना पड़ेगा.

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन दलों के बीच उठ रही मांग पर नजर रख रही है. पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के अनुसार सीटों का बंटवारा जब तक तय नहीं हो जाता तब तक इस तरह की मांगें होती रहेंगी. राजनीति में परिस्थितियां कब क्या होंगी वह उसी वक्त तय होती है. पहले की परिस्थितियां क्या थी और वर्तमान में क्या है उसी तरह से सबकुछ तय होगा. बहरहाल झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों में से हर दल अधिक से अधिक सीट पर प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिश में है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी I.N.D.I.A गठबंधन में है जहां भागीदार ज्यादा होने से सीटों के बंटवारा में पेंच फंसने की संभावना है. जाहिर तौर पर राजद के बाद वाम दल और अब जद यू की मांग ने कहीं ना कहीं मुसीबत खड़ा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने कहा- झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर नहीं होगा विवाद, 3 दिसंबर के बाद इंडिया गठबंधन की होगी बैठक

इसे भी पढ़ें- राजद ने झारखंड की चार लोकसभा सीट पर ठोका दावा, झामुमो नेता ने कहा- दूसरे और तीसरे पंक्ति के नेताओं के बयान पर ना दें ध्यान

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर ठोका दावा, करवाया जा रहा सर्वे

झारखंड में लोकसभा सीट को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में असंतोष, सुनिए, क्या कहते हैं नेता

रांचीः झारखंड की लोकसभा सीट पर सभी राजनीतिक दलों की नजर है. 2019 के लोकसभा चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतने में सफल रही भाजपा-आजसू जहां पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है. वहीं इन्हें रोकने के लिए बनी भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन यानी I.N.D.I.A. में सबकुछ ठीक नहीं दिख रहा है.

राजद द्वारा चार सीटों की मांग के बाद अब जदयू ने भी झारखंड में लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. ऐसे में कहीं ना कहीं बड़े भाई की भूमिका में रह रहे झामुमो-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. I.N.D.I.A गठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद ने दो टूक लहजे में कहा है कि वो हर हाल में चार सीटों पर झारखंड में चुनाव लड़ेगा, इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार के अनुसार पार्टी की प्रदेश इकाई ने पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा में चुनाव लड़ने का फैसला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को इससे अवगत करा दिया है.

I.N.D.I.A गठबंधन में किच-किच जारीः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सीटों को लेकर I.N.D.I.A गठबंधन के अंदर किच-किच शुरू हो गया है. जानकारों के अनुसार पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आने के बाद और तेज होगा. पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में दो सीटों पर राजद ने चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था. इधर कांग्रेस के अंदर 9 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के अंदर दोस्ताना संघर्ष ना हो इसका प्रयास करने में जुटी है. इसके बाबजूद अगर परिस्थिति इस तरह की बनती है तो कुछ सीटों पर दोस्ताना संघर्ष होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. कांग्रेस नेता प्रदीप बलमुचू का मानना है कि जदयू अगर लोकसभा चुनाव लड़ती है तो गठबंधन के साझेदार होने के नाते सीट देनी होगी, जिसके लिए फार्मूला तैयार करना पड़ेगा.

वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन दलों के बीच उठ रही मांग पर नजर रख रही है. पार्टी के केन्द्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के अनुसार सीटों का बंटवारा जब तक तय नहीं हो जाता तब तक इस तरह की मांगें होती रहेंगी. राजनीति में परिस्थितियां कब क्या होंगी वह उसी वक्त तय होती है. पहले की परिस्थितियां क्या थी और वर्तमान में क्या है उसी तरह से सबकुछ तय होगा. बहरहाल झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों में से हर दल अधिक से अधिक सीट पर प्रत्याशी खड़ा करने की कोशिश में है. ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी I.N.D.I.A गठबंधन में है जहां भागीदार ज्यादा होने से सीटों के बंटवारा में पेंच फंसने की संभावना है. जाहिर तौर पर राजद के बाद वाम दल और अब जद यू की मांग ने कहीं ना कहीं मुसीबत खड़ा कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- 2024 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने कहा- झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर नहीं होगा विवाद, 3 दिसंबर के बाद इंडिया गठबंधन की होगी बैठक

इसे भी पढ़ें- राजद ने झारखंड की चार लोकसभा सीट पर ठोका दावा, झामुमो नेता ने कहा- दूसरे और तीसरे पंक्ति के नेताओं के बयान पर ना दें ध्यान

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने पलामू और चतरा लोकसभा सीट पर ठोका दावा, करवाया जा रहा सर्वे

Last Updated : Nov 28, 2023, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.