रांची: प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई है. आलम यह है कि एक पक्ष जहां अजय कुमार के विरोध में कांग्रेस भवन में धरना प्रदर्शन कर 'गो बैक' के नारे लगा रहा है. तो वहीं दूसरी ओर से 10 जिला अध्यक्षों ने उनके समर्थन में इस्तीफा वापस लेने की मांग की है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस में जेपीसीसी प्रमुख अजय कुमार के इस्तीफे के बाद बने दो गुटों के बीच राजनीति तेज हो गई है. हैरत की बात यह है कि बुधवार को प्रत्यक्ष रूप इन दोनों गुटों को कांग्रेस भवन में विरोध और समर्थन करते देखा गया. कांग्रेस भवन के निचले तल पर जहां जेपीसीसी प्रमुख के विरोध में 'गो बैक' के नारे लगाए जा रहे थे. वहीं पहले तल पर जिला अध्यक्षों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अजय कुमार को अपना समर्थन दिया.
रांची महानगर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने 10 जिला अध्यक्षों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की मांग की. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार से भी इस्तीफा वापस लेकर आगामी चुनाव में मार्गदर्शन की मांग की.
संजय पांडे ने कहा कि जिला अध्यक्ष अजय कुमार के समर्थन में हैं और चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव उनके मार्गदर्शन में लड़ें. उन्होंने कहा कि इस समय सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की जरूरत है. ताकि, बीजेपी सरकार के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया जा सके. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं, वह भटक गए हैं. उन्हें सही प्लेटफार्म पर अपनी बाते रखनी चाहिए.
ऐसे में जेपीसीसी प्रमुख अजय कुमार के विरोध में धरना प्रदर्शन करने बैठे विरोधी गुट ने सीधे तौर पर कहा कि अजय कुमार साइबेरियन बर्ड की तरह है, जो झारखंड में आए हैं और यहां से कांग्रेस की समाप्ति कर दी है. रांची महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की मांग की है तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार के खिलाफ 'गो बैक' के नारे लगाकर आलाकमान से उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की है.