रांची: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एक बार फिर विमानों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. रांची से पिंक सिटी जयपुर और फिर गोवा के लिए विमान सेवा की शुरुआत की जा रही है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि सात नए शहरों के लिए विमान सेवा शुरू की जा रही है. जिसमें जयपुर, गोवा, मंगलूरु, कोच्चि, विशाखापट्टनम, श्रीनगर और देवघर के लिए उड़ान शामिल है.
ये भी पढ़ेंः Ranchi News: रांची एयरपोर्ट से युवती के किडनैपिंग की कोशिश, पुलिस के शिकंजे में आरोपी कैब चालक
एयरपोर्ट निदेशक से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी. एक बार में 180 यात्री जयपुर के लिए सफर कर पाएंगे. सप्ताह में तीन दिन रांची से जयपुर के लिए विमान सेवा की सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी. नए शेड्यूल के अनुसार जयपुर के लिए विमान सेवा सुबह 9:35 पर दी गई है और यह सुविधा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फिलहाल दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइन की कंपनी के द्वारा विमान सेवा की शुरुआत की जायेगी.
रांची से जयपुर विमान की सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को इसका सीधा लाभ होगा. साथ ही जो लोग पिंक सिटी का दर्शन करना चाहते हैं वह भी चंद घंटों में रांची से जयपुर का सफर तय कर सकते हैं. वहीं अन्य विमान सेवा भी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जल्द ही शुरू की जायेगी. जिसमें गोवा, श्रीनगर, मंगलूरू, कोच्चि, श्रीनगर और देवघर के लिए विमान सेवा दी जाएगी.
नई विमान सुविधा 26 मार्च से शुरू की जाएगी. नए शेड्यूल के हिसाब से 26 मार्च तक रनवे पर इसकी तैयारी भी पूरी कर ली जाएगी. हालांकि सभी विमान कंपनियों ने स्लॉट बुक जरूर करा लिया है लेकिन विमान सेवा की शुरुआत होने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा. राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यह निर्णय लिया है. फिलहाल सात नए जगहों के लिए विमान सेवा शुरू की गई है.
यात्रियों को हर संभव सुविधा मिले इसको लेकर एयरपोर्ट निदेशक के एल अग्रवाल ने कहा कि रांची से जयपुर, गोवा, कोच्चि, विशाखापट्टनम, श्रीनगर, मंगलूरू और देवघर के लिए सीधी विमान सेवा होगी. यात्रियों को कहीं भी जाने के लिए विमान बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.