रांची: यौन शोषण के आरोपी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने झारखंड हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. उन्होंने याचिका के माध्यम से जमानत देने की गुहार लगाई है. याचिका में उन्होंने बताया है कि उन्हें राजनीतिक द्वेष के कारण मामले में फंसाया गया है. उन पर लगाया गया आरोप गलत और बेबुनियाद है.
हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर
भारतीय जनता पार्टी के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक ढुल्लू महतो हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. याचिका के माध्यम से उन्होंने जमानत की गुहार लगाई है. अपनी ही पार्टी के नेत्री के साथ यौन शोषण करने के आरोप में हाई कोर्ट ने पूर्व में अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. उसके बाद विधायक को धनबाद की निचली अदालत में सरेंडर करना पड़ा था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था. उसके बाद विधायक की ओर से निचली अदालत में जमानत याचिका दायर की गई. निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद याचिका को खारिज कर दिया है. उसके बाद वह हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है.
और पढ़ें- रिम्स के कोरोना वार्ड में परिजन से काम कराने का वीडियो वायरल, रिम्स प्रबंधन पर उठे सवाल
बता दें कि धनबाद के उन्हीं के पार्टी की नेत्री ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. उसी मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिस मामले में वह अभी जेल में है अब हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की हैं.