रांचीः राजाधानी के लोगों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक बन गया. भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएनजी और पीएनजी सप्लाई का उदघाटन कर रांचीवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रभात तारा मैदान में रिमोट से सीएनजी स्टेशन और पीएनजी सेवा की शुरुआत की गई है.
इस मौके पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जन्माष्टमी की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास को धन्यवाद दिया. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कई योजनाओं की जानकारी दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का नतीजा
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने झारखंड की राजधानी रांची को बड़ी सौगात दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रभात तारा मैदान से रांची में दो सीएनजी स्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. साथ ही मेकॉन इलाके के तीन हजार घरों में पीएनजी यानी पाइप्ड नेचुरल गैस की आपूर्ति परियोजना का भी शुभारंभ किया. रांची में ओरमांझी और डोरंडा में दो सीएनजी स्टेशन खुल चुके हैं. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का नतीजा बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रांची में ही 25 मई 2018 को गेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था और जन्माष्टमी के मौके पर 23 अगस्त को इसका उद्घाटन किया जा रहा है.
डेढ़ लाख घरों तक पीएनजी पहुंचेगी
पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में रांची के करीब डेढ़ लाख घरों तक पीएनजी पहुंचाई जाएगी. यह इंधन एलपीजी से काफी सस्ता है. सीएनजी ऑटो चलाने वाले लोगों को पेट्रोल की तुलना में हर माह करीब 3 से 5 हजार की अतिरिक्त बचत होगी. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि गेल की तरफ से झारखंड में करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में फ्यूल इस्तेमाल के मामले में औषध ग्रोथ रेट 7% है जबकि झारखंड में 15%. इससे साफ है कि झारखंड के गांव-गांव तक स्कूटर मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियां दौड़ रही हैं जो तरक्की के द्योतक हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में झारखंड के करीब 10.46 लाख घरों तक पीएनजी पहुंचाने की दिशा में काम किया जा रहा है.
चतरा में खुलेगा इस्पात कारखाना
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि झारखंड में संसाधन की भरमार है, लिहाजा उनके मंत्रालय ने चतरा में इस्पात कारखाना खोलने का फैसला किया है. इस दिशा में जल्द आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.
गेल का मुख्यालय खोले जाने की भी आधारशिला
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि उनके मंत्रालय ने पूर्वी भारत को विकास से जोड़ने के लिए रांची को सेंटर प्वॉइंट बनाया है. इसे ध्यान में रखते हुए रांची में पूर्वी भारत का गेल का मुख्यालय खोले जाने की भी आधारशिला रखी गई है. इसके अलावा हरमू स्थित मुक्तिधाम में सीएनजी से संचालित शवदाहगृह का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया गया.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के संबोधन के मुख्य बिंदुः
⦁ 1.5 लाख घरों को पाइपलाईन के जरिए पीएनजी गैस मिलेगी
⦁ तीन हजार घरों तक पीएनजी पहुंचा है, भविष्य में यह संख्या पांच लाख होगी
⦁ 4500 करोड़ का लागत से 13 जिलों में बिछाया जा रहा पाइपलाईन
⦁ चतरा में एक नई इस्पात कारखाना का होगा निर्माण
⦁ 500 किमी की पाइप लाइन झारखंड-बिहार होते हुए जायेगी
⦁ डीजल-पेट्रोल छोड़कर सीएनजी में ऑटो चलायेंगे, तो महीना पांच हजार रुपये की बचत होगी
⦁ सीएनजी-पीएनजी की बिलिंग का काम सखी मंडल की बहनों के साथ मिलकर किया जायेगा
⦁ रघुवर सरकार का झारखंड को नंबर वन प्रदेश बनाने का लक्ष्य .
⦁ देश में 60 फीसदी पेट्रोल-डीजल की बिक्री होती है, जिसमें सर्वाधिक झारखंड में 15 फीसदी.
⦁ झारखंड में मोटरसाइकिल और कारों की बिक्री खूब हो रही है.
⦁ झारखंड बनेगा पूर्वी भारत की पूर्वोदय की अर्थनीतिक केंद्र