रांची: धनबाद में शिक्षिका से अपमानित छात्रा के सुसाइड करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. घटना की निंदा करते हुए झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने बाल संरक्षण आयोग से जांच की मांग की है. झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष काजल यादव एवं सदस्य उज्ज्वल तिवारी को पत्र भेजकर इस मामले में जांच की मांग करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने इस मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए विस्तृत जांच की आवश्यकता जताई है.
बिंदी लगाकर स्कूल जाने के बाद हुई घटना: स्कूल शिक्षिका से अपमानित होने के बाद धनबाद संत जेवियर्स स्कूल तेतुलमारी की दसवीं की छात्रा उषा कुमारी के आत्महत्या की घटना ने सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया है. झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इस घटना को गंभीरतापूर्वक ले और संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल आरके सिंह एवं शिक्षिका सिंधु को अविलंब गिरफ्तार करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दे.
उन्होंने कहा कि ऐसे निजी स्कूलों की तानाशाही बर्दाश्त नहीं किया जाए. 10वीं की छात्रा उषा कुमारी माथे पर छोटे से बिंदी लगाकर असेंबली में उपस्थित हुई थी, जिसे देखकर शिक्षिका सिंधु भड़क गई और उन्होंने सभी छात्रों के बीच उषा कुमारी को थप्पड़ से मारते हुए कैंपस से बाहर निकाल दिया था. उसकी मां द्वारा शिकायत करने पर प्रिंसिपल ने उसे टीसी देकर स्कूल से निष्कासित कर दिया. जिससे आहत होकर छात्रा उषा कुमारी ने अपने भविष्य को अंधकारमय एवं स्कूल असेंबली में शिक्षिका द्वारा बेइज्जती सहन ना कर पाई जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. मृत छात्रा शिक्षिका के खिलाफ एक सुसाइड नोट भी छोड़ गई है. उन्होंने कहा कि इस ह्रदय विदारक घटना से पूरे झारखंड के अभिभावकगण आहत एवं मर्माहत हैं तथा सरकार से इस घटना की न्यायिक जांच कराते हुए स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.