रांची: झारखंड पुलिस एक तरफ कोरोना के खिलाफ संघर्ष में जुटी है. वहीं, दूसरी तरह पुलिसिया अनुशानहीनता के कारण विभाग की किरकिरी भी हो रही है. मंगलवार की देर रात जमशेदपुर के घाटशिला में जैप-7 के पुलिसकर्मियों के बीच आपसी विवाद के बाद एक पुलिसकर्मी ने कुदाल से मारकर दूसरे पुलिसकर्मी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं हाल के दिनों में ऐसी कई वारदातें हुईं जब पुलिसकर्मियों के कारण पूरे विभाग की किरकिरी हो गई. हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद जमकर अनुशासनहीनता बरती गई. अब तो लगातार इस तरह के मामले को लेकर डीजीपी ने वरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं. यहां तक कि ट्विटर पर भी ट्वीट कर डीजीपी ने पुलिस फोर्स में अनुशासन कायम रखने की बात कही है.
- कौन कौन से मामले हैं चर्चित :-
1. सीएम को देना पड़ा दारोगा पर कार्रवाई का आदेश
सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में थानेदार का युवती की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की काफी फजीहत हुई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को खुद पूरे मामले में दारोगा हरीश पाठक पर कार्रवाई का आदेश डीजीपी को देना पड़ा. जांच में थानेदार दोषी पाए गए. इसके बाद युवती के बयान पर थानेदार के खिलाफ बरहेट थाने में ही एफआईआर दर्ज की गई. हरीश पाठक अब भी निलंबित हैं, लेकिन दर्ज एफआईआर में धारा 354 दर्ज नहीं लगाया गया था. ऐसे में डीआईजी दुमका ने साहिबगंज पुलिस से जवाब तलब किया है.
2. चार दरोगाओं ने युवक को पीटा, जांच के आदेश
साहिबगंज में ही प्रेम प्रसंग के मामले में राजमहल थाने में तैनात चार प्रशिक्षु दारोगा ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया. युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक को चार प्रशिक्षु दारोगा थाने ले गए थे, वहां रात भर हाजत में रखकर युवक की पिटाई की गई. साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने इस मामले में जांच का आदेश राजमहल डीएसपी को दिया है.
3. पुलिसकर्मी ने कब्जाया जमीन, हुआ सस्पेंड
देवघर में स्वतंत्रता सेनानी के परिवार की जमीन कब्जाने का आरोप में वहां के एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एक एएसआई स्तर के पदाधिकारी को एसपी पीयूष पांडेय ने निलंबित कर दिया. हालांकि देर से कार्रवाई की वजह से डीजीपी ने इस मामले में एसपी को भी फटकार लगाई.
4. मास्क नहीं पहनने पर पिटाई, ट्रैफिक वसूली में फाइन के नाम पर घसूखोरी
लॉकडाउन के दौरान भी पुलिस की अनुशासनहीनता कई जगहों पर दिखी. पार्किंग विवाद में कोडरमा के प्रसिद्ध डॉक्टर विजय कुमार की पिटाई कर दी. इस मामले में थानेदार रामनारायण ठाकुर को कोडरमा एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया. वहीं जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात एसपी ने कही है. लॉकडाउन के शुरूआत में हुसैनाबाद में पुलिसकर्मियों ने मास्क नहीं पहनने पर एक युवक की पिटाई कर दी, जिसके बाद हुसैनाबाद थाना के तीन पुलिसकर्मियों के ट्वीट के जरिए मामला संज्ञान में आन के बाद निलंबित किया गया था. वहीं पलामू के ही चैनपुर में ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने पर दो हजार की घूस लेते एसीबी ने एक एएसआई और थाने के मुंशी को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड : बरहेट थाना प्रभारी पर चलेगा क्रिमिनल केस, डीजीपी ने दिया आदेश
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को दिया संदेश- असभ्य या अपमानजनक व्यवहार न करें
डीजीपी एमवी राव ने बुधवार को ट्वीट कर पुलिसकर्मियों को अनुशासित रहने का संदेश दिया. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वह कानून का पालन पूरी दृढ इच्छाशक्ति से कराएं. कानून का पालन करने वाले सभी नागरिकों के साथ अभी असभ्य या अपमानजनक व्यवहार न करें. डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से निवेदन किया कि कभी तनाव में न आएं न किसी को उकसाएं, ऐसा करने से सकारात्मक बदलाव की बात भी डीजीपी ने कही.