रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था को मुखिया रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने रिम्स की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए हैं. जिसको लेकर गुरुवार को राज्य के डीजीपी कमल नयन चौबे ने रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दौरा किया. उन्होंने रिम्स के पदाधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
वहीं, मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर रिम्स परिसर का जायजा लेने के बाद डीजीपी कमल नयन चौबे बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार रिम्स को राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाना है. उन्होंने बताया कि रिम्स परिसर में सुरक्षा की बारीकियों का मुआयना करने के बाद कई चीजों को चिन्हित किया गया है, साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए परिसर के चारों ओर टूटे चारदीवारी को तुरंत सही करने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ राज्य बल और जिला बल के जवान भी रिम्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे और परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की जाएगी.
वहीं, निरीक्षण के दौरान डीजीपी के साथ मौजूद रिम्स के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद उनके दिए गए सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है. रिम्स प्रबंधन भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्धारित समय तक काम पूरा करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. वहीं, रिम्स निदेशक ने बताया कि वार्ड में मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी वरीय चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टरों को समय पर वार्ड का राउंड करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें कई त्रुटियां पाई गई थी. उसके बाद रिम्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए थे.