ETV Bharat / state

CM के निर्देश पर रेस हुआ रिम्स प्रबंधन, डीजीपी ने किया अस्पताल का निरीक्षण - झारखंड न्यूज

रिम्स की व्यवस्था होगी दुरुस्त. राज्य पुलिस के मुखिया ने किया निरीक्षण.

रिम्स की व्यवस्था होगी दुरुस्त
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:10 PM IST

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था को मुखिया रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने रिम्स की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए हैं. जिसको लेकर गुरुवार को राज्य के डीजीपी कमल नयन चौबे ने रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दौरा किया. उन्होंने रिम्स के पदाधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

वहीं, मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर रिम्स परिसर का जायजा लेने के बाद डीजीपी कमल नयन चौबे बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार रिम्स को राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाना है. उन्होंने बताया कि रिम्स परिसर में सुरक्षा की बारीकियों का मुआयना करने के बाद कई चीजों को चिन्हित किया गया है, साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए परिसर के चारों ओर टूटे चारदीवारी को तुरंत सही करने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ राज्य बल और जिला बल के जवान भी रिम्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे और परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, निरीक्षण के दौरान डीजीपी के साथ मौजूद रिम्स के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद उनके दिए गए सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है. रिम्स प्रबंधन भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्धारित समय तक काम पूरा करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. वहीं, रिम्स निदेशक ने बताया कि वार्ड में मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी वरीय चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टरों को समय पर वार्ड का राउंड करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें कई त्रुटियां पाई गई थी. उसके बाद रिम्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए थे.

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की व्यवस्था को मुखिया रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने रिम्स की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए हैं. जिसको लेकर गुरुवार को राज्य के डीजीपी कमल नयन चौबे ने रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दौरा किया. उन्होंने रिम्स के पदाधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

वहीं, मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर रिम्स परिसर का जायजा लेने के बाद डीजीपी कमल नयन चौबे बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार रिम्स को राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाना है. उन्होंने बताया कि रिम्स परिसर में सुरक्षा की बारीकियों का मुआयना करने के बाद कई चीजों को चिन्हित किया गया है, साथ ही बेहतर सुरक्षा के लिए परिसर के चारों ओर टूटे चारदीवारी को तुरंत सही करने के निर्देश भी दिए गए हैं. साथ ही निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ राज्य बल और जिला बल के जवान भी रिम्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे और परिसर के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की जाएगी.

वहीं, निरीक्षण के दौरान डीजीपी के साथ मौजूद रिम्स के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद उनके दिए गए सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है. रिम्स प्रबंधन भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्धारित समय तक काम पूरा करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. वहीं, रिम्स निदेशक ने बताया कि वार्ड में मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी वरीय चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टरों को समय पर वार्ड का राउंड करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं.

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था. जिसमें कई त्रुटियां पाई गई थी. उसके बाद रिम्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए थे.

Intro:रांची
नोट- पूरी खबर "रेडी टू एयर" मोड में गई है, कृपया कर देख लें ।

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सूबे के मुखिया रघुवर दास ने गंभीरता से लिया है।

मुख्यमंत्री ने रिम्स की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश भी दिए हैं।

इसी को लेकर गुरुवार को राज्य के डीजीपी कमल नारायण चौबे ने रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दौरा किया और रिम्स के पदाधिकारियों एवं पुलिस के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।


Body:मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश पर पुलिस के मुखिया ने रिम्स परिसर का जायजा लेने के बाद डीजीपी कमल नारायण चौबे ने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार रिम्स को राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल बनाना है।

पुलिस के मुखिया के.एन चौबे ने बताया कि रिम्स परिसर में सुरक्षा के बारीकियों का मुआयना करने के बाद कई चीजों को चिन्हित किया गया है।

बेहतर सुरक्षा के लिए परिसर के चारों ओर बने टूटे चारदीवारी को त्वरित सही करने के डीजीपी ने निर्देश दिए तो वही रिम्स में सक्रिय दलालों को भी चिन्हित कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कही।

निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ राज्य बल और जिला बल के पुलिस भी रिम्स की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे, वहीं रिम्स परिसर के सभी जगहो पर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की जाएगी।

वहीं निरीक्षण के दौरान डीजीपी के साथ मौजूद रिम्स के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निरीक्षण के बाद उनके दिए गए सभी आदेशों का पालन किया जा रहा है और रिम्स प्रबंधन भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्धारित समय तक काम पूरा करने के लिए पूरी तैयारी कर रही है,साथ ही रिम्स निदेशक ने बताया कि वार्ड में मरीजों की समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी वरीय चिकित्सक और रेजिडेंट डॉक्टरों को समय पर वार्ड का राउंड करने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।


Conclusion:आपको बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था जहां उन्होंने कई त्रुटियां देखी थी इसके बाद रिम्स के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की और रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कई दिशा-निर्देश भी दिए।

गौरतलब है कि राजधानी में सरकारी चिकित्सा व्यवस्था भगवान भरोसे है, इसके बावजूद भी सरकारी अस्पतालों में गरीब मरीजों की भीड़ देखी जाती है क्योंकि यहां मरीजों का इलाज सरकारी दर पर होता है। ऐसे में अगर रिम्स अस्पताल की व्यवस्था सुधर जाए तो निश्चित रूप से राज्य वासियों के लिए भला होगा।

बाईट- के एन चौबे, डीजीपी, झारखंड
बाईट- डी के सिंह, निदेशक, रिम्स।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.