रांची: दशम फॉल में मुठभेड़ में दो जवानों की शहादत के बाद डीजीपी कमलनयन चौबे ने अभियान के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीजीपी कमलनयन चौबे ने कहा कि राज्य भर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. नक्सलियों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की जाएगी.
चूक की समीक्षा
डीजीपी ने कहा कि अभियान के दौरान अगर कोई चूक हुई है तो इसकी भी समीक्षा की जाएगी. कमलनयन चौबे ने जानकारी दी कि अगर कोई चूक हुई है तो इसकी पूरी विवेचना सीआरपीएफ और झारखंड जगुआर के अधिकारियों के साथ की जाएगी. विवेचना के आधार पर आगे अभियान में इसका ध्यान रखा जाएगा ताकि ऐसी घटना की पुनरावृति न हो.
इसे भी पढ़ें:- रांची में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 जवान शहीद
डीजीपी ने बताया इन रणनीतियों पर होगा काम
- माओवादियों के खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है, उसमें तेजी लाई जाएगी. टारगेट बेस्ट अभियान भाकपा माओवादी संगठन को टारगेट कर चलेगा.
- जब कभी भी अभियान में असफलता हासिल होती है, इसकी विवेचना जरूरी है. डीजीपी ने कहा कि इस बार भी जो पूरे अभियान की विवेचना होगी, जगुआर के लोगों के साथ बैठकर कर जाना जाएगा कि अभियान में क्या गलती हुई. आगे के सारे अभियान में ऐसी चूक न हो इसका ख्याल रखा जाएगा.
- नक्सल ऑपरेशन में आसूचना की भूमिका काफी अहम है. आसूचना को सत्यापित कर अभियान को प्लान किया जाएगा.