रांची: सावन का पहला सोमवार (first monday of sawan) तमाम शिव भक्तों के लिए खास है. इसको लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. सावन की पहली सोमवारी को राजधानी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- सावन की पहली सोमवारी, बाबाधाम में गूंजा हर-हर महादेव का नारा
राजधानी के शिव मंदिर में भक्त सुबह से ही पूजा अर्चना करने पहुंच रहे हैं. रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में सुबह 3:30 बजे से ही बाबा का पट खोल दिया गया है ताकि श्रद्धालु मंदिर में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक कर सकें. पुजारी बताते हैं कि सोमवार को व्रत करने से भक्तों कि हर मनोकामना पूर्ण होती है. सोमवार के व्रत का भगवान शिव की आराधना और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सोमवार का विशेष महत्व माना गया है.
पहाड़ी मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों ने बताया कि करीब 2 साल के बाद पहाड़ी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति मिली है. इतने दिन बाद उन्हें भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो पा रहा है. मंदिर में आए भक्तों ने कहा कि इस वर्ष पूजा कर हम भगवान से यही प्रार्थना कर रहे हैं जिस प्रकार से पिछला 2 वर्ष गुजरा है वैसी त्रासदी आने वाले समय में ना देखने को मिले. ऐसे हालात कभी उत्पन्न ना हो कि देश में मंदिरों को बंद करना पड़ जाए.
वहीं पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुखदेव नगर थाना की पुलिस के साथ-साथ थाना प्रभारी ममता कुमारी डीएसपी प्रकाश सोय सहित विभिन्न पुलिसकर्मी लगातार सुरक्षा में तैनात हैं. सुरक्षा को लेकर डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखा गया है जगह जगह पर पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को भी पहाड़ी मंदिर के आसपास मजबूत रखा गया है. किसी भी तरह की कोई भी वाहन मंदिर परिसर के आसपास नहीं आने दी जा रही है ताकि जाम की समस्या ना बने.
पुलिस प्रशासन के अलावा आरएसएस के कार्यकर्ता और वॉलिंटियर्स की भी तैनाती की गई है. मंदिर की सुरक्षा और श्रद्धालुओं को सुविधा देने में लगे सभी वॉलिंटियर्स को दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ जगह-जगह पर सीसीटीवी भी लगाये गये हैं ताकि कहीं भी किसी तरह की कोई चुक ना हो सके.