रांचीः आज महाशिवरात्रि के अवसर पूरे देश के लोग भगवान शिव की आराधना में लगे हैं. राजधानी के पहाड़ी मंदिर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा है. जहां सुबह से ही लोग भगवान शंकर पर जलार्पण करने के लिए कतारों में लगे हैं. लंबी कतारों के बावजूद लोगों का उत्साह देखने लायक है.
ज्योतिषाचार्य जितेन्द्र जी महराज ने इस बार की महाशिवरात्रि को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस बार महाशिवरात्रि बहुत ही उत्तम मुहूर्त लेकर आया है, जो पूरे देशवासियों के लिए सर्वोत्तम समय है. शिवरात्रि में देशवासी यश ख्याति को प्राप्त करेंगे. विद्या, बुद्धि, और रोग दुख शांत के लिए इस शिवरात्रि में भगवान शंकर की आराधना अवश्य करनी चाहिए और उनके मंत्रों का जाप करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-शुभ संयोग बनने से बेहद खास है महाशिवरात्रि, इस वेशभूषा से बाबा होते हैं प्रसन्न
पहाड़ी मंदिर में भगवान शंकर को जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि हम भगवान शंकर से प्रार्थना करते हैं कि हमारे साथ-साथ पूरे देशवासियों का भला हो और भगवान भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा बना कर रखें.