ETV Bharat / state

रांचीः उपनगर आयुक्त ने हरमू मुक्ति धाम और स्वर्णरेखा घाघरा का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश - हरमू मुक्ति धाम रांची

रांची में कोरोना संक्रमण से मरने वालों के शवों के दाह संस्कार में कोई परेशानी ना आए. इसकी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार ने हरमू मुक्ति धाम और स्वर्णरेखा घाघरा स्थल का निरीक्षण किया.

deputy municipal commissioner inspects harmu mukti dham and swarnarekha ghaghra in ranchi
उप नगर आयुक्त ने हरमू मुक्ति धाम और स्वर्णरेखा घाघरा का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 10:17 AM IST

रांची: राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु दर में तेजी देखी जा रही है. राजधानी के श्मशान घाटों पर आए दिन बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार हो रहे हैं. शवों के दाह संस्कार में कोई परेशानी ना आए इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है. इस संबंध में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने हरमू मुक्ति धाम और स्वर्णरेखा घाघरा स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त की ओर से हरमू में दाह संस्कार में कार्यरत कर्मियों को उचित व्यवहार करने का निर्देश दिया और निर्धारित शुल्क के अलावा किसी भी तरह की कोई मांग करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

ये भी पढ़ें- रांचीः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच करेगी CID

डस्टबिन लगाने का निर्देश

वहीं घाघरा स्वर्णरेखा घाट पर निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि शवों के साथ आने वाले परिजन प्लास्टिक और पीपीई किट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को इधर-उधर फेंक रहे हैं. उस स्थल पर उपस्थित निगम कर्मियों को वहां उचित मात्रा में डस्टबिन लगाने और डस्टबिन का उपयोग करने के आग्रह से संबंधित फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया.

इस्तेमाल की गई पीपीई किट को उठाकर निष्पादित करने के लिए सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित किया जाएगा. साथ ही परिजनों के साथ उचित व्यवहार करने का निर्देश उपनगर आयुक्त ने दिया. इसके साथ-साथ नगर आयुक्त के निर्देश पर रांची नगर निगम इस वैश्विक महामारी में लगातार रांचीवासियों को अपनी सेवाएं दे रही है. पहले से किये जा रहे कार्यों के अलावा विशेष रूप से सभी गली मोहल्लों में मानकों के अनुरूप सेनेटाइजेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है.

रांची: राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण से मृत्यु दर में तेजी देखी जा रही है. राजधानी के श्मशान घाटों पर आए दिन बड़ी संख्या में अंतिम संस्कार हो रहे हैं. शवों के दाह संस्कार में कोई परेशानी ना आए इसके लिए प्रशासन प्रयासरत है. इस संबंध में व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने हरमू मुक्ति धाम और स्वर्णरेखा घाघरा स्थल का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त की ओर से हरमू में दाह संस्कार में कार्यरत कर्मियों को उचित व्यवहार करने का निर्देश दिया और निर्धारित शुल्क के अलावा किसी भी तरह की कोई मांग करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई.

ये भी पढ़ें- रांचीः रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले की जांच करेगी CID

डस्टबिन लगाने का निर्देश

वहीं घाघरा स्वर्णरेखा घाट पर निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि शवों के साथ आने वाले परिजन प्लास्टिक और पीपीई किट में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को इधर-उधर फेंक रहे हैं. उस स्थल पर उपस्थित निगम कर्मियों को वहां उचित मात्रा में डस्टबिन लगाने और डस्टबिन का उपयोग करने के आग्रह से संबंधित फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया गया.

इस्तेमाल की गई पीपीई किट को उठाकर निष्पादित करने के लिए सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित किया जाएगा. साथ ही परिजनों के साथ उचित व्यवहार करने का निर्देश उपनगर आयुक्त ने दिया. इसके साथ-साथ नगर आयुक्त के निर्देश पर रांची नगर निगम इस वैश्विक महामारी में लगातार रांचीवासियों को अपनी सेवाएं दे रही है. पहले से किये जा रहे कार्यों के अलावा विशेष रूप से सभी गली मोहल्लों में मानकों के अनुरूप सेनेटाइजेशन का कार्य भी लगातार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.