ETV Bharat / state

रांची: डिप्टी मेयर ने लिखा डीसी को पत्र, कहा- जल्द खोला जाए अटल स्मृति वेंडर मार्केट - रांची में डिप्टी मेयर ने डीसी को पत्र लिखा

रांची में अटल स्मृति वेंडर मार्केट कोरोना के कारण पिछले 5 महीनों से बंद है. जिसकी वजह से वेंडर मार्केट के दुकानदर ने मार्केट नहीं खुलने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

अटल स्मृति वेंडर मार्केट
अटल स्मृति वेंडर मार्केट
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:45 PM IST

रांची: अटल स्मृति वेंडर मार्केट कोरोना के कारण पिछले 5 महीनों से बंद है. जिसकी वजह से वहां दुकान लगाने वाले दुकानदार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. इसे लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री और डीसी को पत्र लिखा था, लेकिन इसके बावजूद वेंडर मार्केट खोलने के लिए कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में अब वेंडर मार्केट के दुकानदरों ने मार्केट नहीं खुलने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

जानकारी देते डिप्टी मेयर

डीसी ने लिखा नगर निगम को पत्र

हालांकि, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वेंडर मार्केट के सभी सदस्यों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई थी. जिसके बाद डीसी ने नगर निगम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने नगर निगम से पूछा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पालन कैसे होगा. यह नगर निगम सुनिश्चित कर बताए. इसे लेकर डिप्टी मेयर ने उप नगर आयुक्त को जल्द इस पर निर्णय लेने और आपदा प्रबंधन के तहत सभी अनुशासन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोलने का प्रस्ताव बनाकर डीसी को भेजने को कहा है. ताकि जल्द से जल्द वेंडर मार्केट में रोजगार शुरू हो सके.

ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित

वेंडर मार्केट के सदस्यों की मांग जायज

उन्होंने कहा है कि वेंडर मार्केट के सदस्यों की मांग जायज है. जिसका वह समर्थन करते हैं. उन्होंने डीसी से अनुरोध किया है कि मार्केट खोलने के लिए जल्द कार्रवाई करें. ताकि पिछले 5 महीनों से परेशानी झेल रहे दुकानदारों को थोड़ी राहत मिल सके.

रांची: अटल स्मृति वेंडर मार्केट कोरोना के कारण पिछले 5 महीनों से बंद है. जिसकी वजह से वहां दुकान लगाने वाले दुकानदार दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. इसे लेकर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री और डीसी को पत्र लिखा था, लेकिन इसके बावजूद वेंडर मार्केट खोलने के लिए कोई पहल नहीं की गई. ऐसे में अब वेंडर मार्केट के दुकानदरों ने मार्केट नहीं खुलने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

जानकारी देते डिप्टी मेयर

डीसी ने लिखा नगर निगम को पत्र

हालांकि, शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वेंडर मार्केट के सभी सदस्यों ने उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई थी. जिसके बाद डीसी ने नगर निगम को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने नगर निगम से पूछा है कि सोशल डिस्टेंसिंग और अनुशासन का पालन कैसे होगा. यह नगर निगम सुनिश्चित कर बताए. इसे लेकर डिप्टी मेयर ने उप नगर आयुक्त को जल्द इस पर निर्णय लेने और आपदा प्रबंधन के तहत सभी अनुशासन का पालन करते हुए वेंडर मार्केट खोलने का प्रस्ताव बनाकर डीसी को भेजने को कहा है. ताकि जल्द से जल्द वेंडर मार्केट में रोजगार शुरू हो सके.

ये भी देखें- कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित

वेंडर मार्केट के सदस्यों की मांग जायज

उन्होंने कहा है कि वेंडर मार्केट के सदस्यों की मांग जायज है. जिसका वह समर्थन करते हैं. उन्होंने डीसी से अनुरोध किया है कि मार्केट खोलने के लिए जल्द कार्रवाई करें. ताकि पिछले 5 महीनों से परेशानी झेल रहे दुकानदारों को थोड़ी राहत मिल सके.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.