रांची: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया सभी 24 जिलों में फैल चुका है. पिछले दिनों जमशेदपुर के मानगो में डेंगू के आउट ब्रेक के बाद अब रांची, साहिबगंज सहित सभी जिलों में डेंगू संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. घरों और आसपास में जमा साफ पानी में पनपने वाले एडिस मच्छर को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अलग-अलग क्षेत्रों के नगर निकाय ने डोर-टू-डोर सर्वे अभियान एक जुलाई से चला रखा है. डेंगू के हॉटस्पॉट इलाके में डोर-टू-डोर सर्वे अभियान में दो लाख, 88 हजार, 365 घरों के 09 लाख, 90 हजार, 599 कंटेनरों की जांच की गई. इस डोर-टू-डोर सर्वे का जो नतीजा आया है वह चौंकाने वाला है. इस सर्वे में 13 हजार 384 घरों में स्टोर कर के रखे गए पानी के 24674 कंटेनर में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर का लार्वा मिला है.
डेंगू-चिकनगुनिया को लेकर सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश: राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर गाइडलाइन के साथ पत्र जारी किया है. अपर मुख्य सचिव ने सभी सरकारी अस्पतालों में अलग से मच्छरदानी सहित डेंगू वार्ड चिन्हित करने का निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव ने मच्छरों के सोर्स पर नियंत्रण करने और डेंगू के प्रसार पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
जिलों में डेंगू को लेकर बनायी गई इमरजेंसी एक्शन कमेटीः राज्य के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों में सिविल सर्जन, डिस्ट्रिक्ट वीबीडी अफसर, डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अफसर, मलेरिया इंस्पेक्टर, डीईओ, डीपीआरओ, निगम प्रतिनिधि की सदस्यता वाली इमरजेंसी एक्शन कमेटी (EAC)बनाने का निर्देश दिया है. वहीं सभी जिलों में रैपिड एक्शन टीम बनाने का भी निर्देश दिया है, ताकि डेंगू और चिकनगुनिया के आउट ब्रेक की स्थिति में जल्द से जल्द बीमारी की रोकथाम हो सके.
राज्य में कम हो रहा है डेंगू का संक्रमणः 15 सितंबर को राज्य में डेंगू के 36 और चिकनगुनिया के 12 नए केस मिलने की जानकारी देते हुए वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल अधिकारी डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में सब डेंगू का संक्रमण घट रहा है. उन्होंने फोन पर ईटीवी भारत को बताया कि पहले जहां डेंगू का पॉजिटिविटी रेट 15-20% तक पहुंच गया था, वह अब 7.14 % पर है. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में डेंगू के 93 और चिकनगुनिया के कंफर्म एक्टिव केस 12 हैं. राज्य में अभी तक चार लोगों की मौत डेंगू से हुई है.
डॉ बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग लगातार नगर निकायों के सहयोग से अभियान चला कर लोगों को डेंगू से रोकथाम के लिए जागरूक कर रहा है. वहीं डोर-टू-डोर सर्विलांस, एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है. जिन घरों में दोबारा से लंबे दिनों तक जमा पानी का कंटेनर मिल रहा है उनसे नगर निगम जुर्माना वसूल कर रही है.