ETV Bharat / state

स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ झारखंड में खेल आयोजन को भी मिले हरी झंडी, एसोसिएशन की मांग - Jharkhand latest news

झारखंड में कोरोना के कम होते रफ्तार को देखते हुए स्कूल खोलने की मांग के बाद विभिन्न खेल एसोसिएशन ने भी खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द सामूहिक रूप से खेल आयोजनों को शुरू करने की मांग की है.

sports events in Jharkhand
खेल आयोजनों को शुरू करने की मांग
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Jan 31, 2022, 2:08 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना के कम होते रफ्तार को देखते हुए एक ओर जहां सामाजिक संगठनों के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग और अभिभावकों की ओर से भी स्कूल खोलने की मांग उठाई जा रही है. वहीं विभिन्न खेल एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द सामूहिक रूप से खेल आयोजनों को शुरू करने की मांग की है. एसोसिएशन की माने तो आने वाले कई खेल आयोजन के मद्देनजर यह जरूरी है.

यह भी पढ़ें : Sculptor in Koderma: कोरोना काल में मूर्तिकारों की स्थिति दयनीय, नहीं मिल रहे खरीदार


पूरे देश के साथ-साथ जिस तरह झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ी है, उसी तरह धीरे-धीरे अब कोरोना का कहर कम हो रहा है. इसके मद्देनजर राज्य के विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने की मांग उठाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न खेल एसोसिएशन की ओर से कोरोना के कारण अव्यवस्थित हुए खेल जगत को भी सुचारू करने की मांग उठाई जा रही है. कोरोना का खासा असर खेल जगत पर भी पड़ा है. खिलाड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. कोच ऑनलाइन तरीके से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह ट्रेनिंग नाकाफी साबित हो रही है. जब तक खिलाड़ी ओपन ग्राउंड में प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो उनका समुचित लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है. प्रैक्टिस के अभाव में खिलाड़ियों का वजन बढ़ रहा है. डाइट के अभाव में खिलाड़ी अपने आप को संतुलित नहीं रख पा रहे हैं. इस तरह वे कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. झारखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्टेडियम ओपन करने की आस में बैठे हैं.

एसोसिएशन की मांगः एथलेटिक्स एसोसिएशन, हॉकी झारखंड, क्रिकेट एसोसिएशन और फुटबॉल एसोसिएशन के अलावा विभिन्न एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार से जल्द से जल्द स्टेडियम ओपन करने की मांग की जा रही है. इनका कहना है आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए झारखंड के खिलाड़ियों को फिट करना जरूरी है, जो फिलहाल नहीं हो पा रहा है. आने वाले समय में ऐसे कई खेल आयोजन हैं, जिसमें झारखंड के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. अगर उनकी प्रैक्टिस और सेहत सही नहीं रही तो वह अन्य राज्यों के खिलाड़ियों से पिछड़ जाएंगे और जो प्रदर्शन देखने को मिल रहा था, वह देखने को नहीं मिलेगा. मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों को ओपन ग्राउंड में प्रैक्टिस करना ज्यादा जरूरी है. इस ओर राज्य सरकार जल्द से जल्द ध्यान दें, नहीं तो खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटक जाएगा.

देखें पूरी खबर


सामान्य हो रही है गतिविधियां: कोरोना के कम होते प्रभाव के साथ धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि खेल स्टेडियम को भी ओपन कर दिया जाएगा. आपदा प्रबंधन की बैठक में इस दिशा में भी निर्णय आ सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद इस क्षेत्र में भी छूट दी जा सकती है.

रांची: झारखंड में कोरोना के कम होते रफ्तार को देखते हुए एक ओर जहां सामाजिक संगठनों के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग और अभिभावकों की ओर से भी स्कूल खोलने की मांग उठाई जा रही है. वहीं विभिन्न खेल एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के भविष्य को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द सामूहिक रूप से खेल आयोजनों को शुरू करने की मांग की है. एसोसिएशन की माने तो आने वाले कई खेल आयोजन के मद्देनजर यह जरूरी है.

यह भी पढ़ें : Sculptor in Koderma: कोरोना काल में मूर्तिकारों की स्थिति दयनीय, नहीं मिल रहे खरीदार


पूरे देश के साथ-साथ जिस तरह झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ी है, उसी तरह धीरे-धीरे अब कोरोना का कहर कम हो रहा है. इसके मद्देनजर राज्य के विभिन्न निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने की मांग उठाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न खेल एसोसिएशन की ओर से कोरोना के कारण अव्यवस्थित हुए खेल जगत को भी सुचारू करने की मांग उठाई जा रही है. कोरोना का खासा असर खेल जगत पर भी पड़ा है. खिलाड़ी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. कोच ऑनलाइन तरीके से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह ट्रेनिंग नाकाफी साबित हो रही है. जब तक खिलाड़ी ओपन ग्राउंड में प्रैक्टिस नहीं करते हैं तो उनका समुचित लाभ उन्हें नहीं मिल पाता है. प्रैक्टिस के अभाव में खिलाड़ियों का वजन बढ़ रहा है. डाइट के अभाव में खिलाड़ी अपने आप को संतुलित नहीं रख पा रहे हैं. इस तरह वे कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. झारखंड में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी स्टेडियम ओपन करने की आस में बैठे हैं.

एसोसिएशन की मांगः एथलेटिक्स एसोसिएशन, हॉकी झारखंड, क्रिकेट एसोसिएशन और फुटबॉल एसोसिएशन के अलावा विभिन्न एसोसिएशन की ओर से राज्य सरकार से जल्द से जल्द स्टेडियम ओपन करने की मांग की जा रही है. इनका कहना है आने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए झारखंड के खिलाड़ियों को फिट करना जरूरी है, जो फिलहाल नहीं हो पा रहा है. आने वाले समय में ऐसे कई खेल आयोजन हैं, जिसमें झारखंड के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. अगर उनकी प्रैक्टिस और सेहत सही नहीं रही तो वह अन्य राज्यों के खिलाड़ियों से पिछड़ जाएंगे और जो प्रदर्शन देखने को मिल रहा था, वह देखने को नहीं मिलेगा. मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों को ओपन ग्राउंड में प्रैक्टिस करना ज्यादा जरूरी है. इस ओर राज्य सरकार जल्द से जल्द ध्यान दें, नहीं तो खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटक जाएगा.

देखें पूरी खबर


सामान्य हो रही है गतिविधियां: कोरोना के कम होते प्रभाव के साथ धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि खेल स्टेडियम को भी ओपन कर दिया जाएगा. आपदा प्रबंधन की बैठक में इस दिशा में भी निर्णय आ सकता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद इस क्षेत्र में भी छूट दी जा सकती है.

Last Updated : Jan 31, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.