ETV Bharat / state

हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की मांग, हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर को बनाया जाए कोविड सेंटर

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से प्रदेश के सभी अस्पतालों में बेड की काफी कमी हो गई है. इसको देखते हुए हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने पहल करते हुए चीफ जस्टिस से हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर को कोविड सेंटर बनाने की मांग की है.

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 1:55 PM IST

demand to make jharkhand high court health center a covid center
झारखंड हाई कोर्ट

रांचीः देश समेत राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से प्रदेश के सभी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो गई है. कोविड-19 के संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने की मांग की है.

जानकारी देते हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सोमवार को मिले 214 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 3,112

हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन से एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसमें कहीं किसी को भी बेड नहीं मिल रहा है, अस्पताल में उसकी भारी कमी हो रही है. ऐसे में अधिवक्ताओं के हित को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में बदलने का निर्देश दिया जाए.

झारखंड हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर में पहले से 5 बेड बना हुआ है. उसी बेड को ऑक्सीजन युक्त बेड में बदलने की मांग की गई है. इसके साथ ही हाई कोर्ट परिसर स्थित हाॅल में भी अगर जरूरत पड़े तो उस हिसाब से वहां भी बेड बनाया जा सकता है. मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की मांग को सुनने के बाद राज्य सरकार के अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि अगर संभव हो तो हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल बनाया जाए.

रांचीः देश समेत राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसकी वजह से प्रदेश के सभी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी हो गई है. कोविड-19 के संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट के हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में परिवर्तित करने की मांग की है.

जानकारी देते हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष धीरज कुमार

इसे भी पढ़ें- खूंटी में सोमवार को मिले 214 नए कोरोना मरीज, कुल मरीजों की संख्या हुई 3,112

हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन से एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कोविड-19 का संक्रमण बढ़ रहा है, जिसमें कहीं किसी को भी बेड नहीं मिल रहा है, अस्पताल में उसकी भारी कमी हो रही है. ऐसे में अधिवक्ताओं के हित को देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल के रूप में बदलने का निर्देश दिया जाए.

झारखंड हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर में पहले से 5 बेड बना हुआ है. उसी बेड को ऑक्सीजन युक्त बेड में बदलने की मांग की गई है. इसके साथ ही हाई कोर्ट परिसर स्थित हाॅल में भी अगर जरूरत पड़े तो उस हिसाब से वहां भी बेड बनाया जा सकता है. मुख्य न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं की मांग को सुनने के बाद राज्य सरकार के अधिकारी को यह निर्देश दिया है कि अगर संभव हो तो हाई कोर्ट हेल्थ सेंटर को कोविड अस्पताल बनाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.