रांची: कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन देकर आग्रह किया है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विभिन्न परीक्षाओं को रद्द कर दिए जाए. अभ्यर्थियों की मांग है कि इस कोरोना काल में वो परीक्षा नहीं दे सकते. इसलिए 19 अप्रैल से होने वाली झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल की ओर से डिप्लोमा इन फार्मेसी की परीक्षा को रद्द किया जाए.
जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद्द करने की मांग
2 मई से झारखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने की भी मांग की गई है. झारखंड अधिविध परिषद की ओर से 23 अप्रैल से होने वाली प्राइमरी शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा और जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं रद्द की जाने के लिए ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है. प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा है कि कोरोना काल को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि एनएसयूआई कि मांगों पर विचार कर जल्द से जल्द छात्र हित में फैसला ले.