रांची: नामकुम-चुटिया को जोड़ने वाले रेलवे फाटक पर अक्सर जाम लगा रहता है. इसके कारण यहां आए दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार हो रहा है. इससे निजात के लिए स्थानीय लोग यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. स्थानीय लोग रेलवे के डीआरएम सहित कई लोगों को इस संबंध में ज्ञापन दे चुके हैं.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह के साइबर अपराधियों को झारखंड हाई कोर्ट से मिली राहत, अदालत ने दिया बेल
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जल्दबाजी में लाइन पार करने के फेर में कई लोग रेलगाड़ी की चपेट में आ चुके हैं. यहां घनी आबादी है और रेलवे फाटक के ऊपर पुल न बनने से दिक्कत होती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नामकुम और चुटिया को जोड़ने वाला कटारी बागान के समीप का यह रेलवे फाटक ज्यादातर ट्रेन के आने जाने से बंद ही रहता है. इसे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. घंटों बंद रहने के कारण लोग जल्दबाजी में इसे पार करने की कोशिश करते हैं और रेलवे फाटक को पार करने में दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.