रांचीः आदिवासी जन परिषद की गुरुवार को बैठक हुई. इसमें समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार, मूल निवासियों के हक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बहाली के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसमें आदिवासी जन परिषद ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी मुहैया कराने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया बहाल करने की मांग की. बैठक में लगातार गिरती जीडीपी पर भी चिंता जताई गई.
ये भी पढ़ें-रिम्स हॉस्टल के किचन में ऑन द स्पॉट खाद्य सामग्रियों की जांच, रसोइयों को दिया गया नोटिस
बैठक में आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि राजधानी रांची समेत राज्य भर में आदिवासियों की जमीन छीनी जा रही है. इस मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की भी राज्य सरकार से मांग की.