रांची: राजधानी के चुटिया थाना क्षेत्र में कुख्यात मानव तस्कर राम लखन ओहदार उर्फ राम लखन साहू को दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की देर रात दिल्ली पुलिस की एक टीम रांची पहुंची थी. जिसमें एक इंस्पेक्टर, एक सब इंपेक्टर और एक एएसपी शामिल थे.
ये भी पढ़ें- Human Trafficking: नाबालिग का हरियाणा में हुआ सौदा, भागकर पहुंची सिमडेगा
चुटिया में है आलीशान हॉस्टल
मिली जानकारी के मुताबिक मानव तस्कर गुमला जिले के कामडारा का रहने वाला है. राम लखन का चुटिया में खुद का आलीशान मकान है और वहीं लड़कियों का हॉस्टल चलाता है. पुलिस मौके पर पहुंचकर उसके घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया.
कई लड़कियों को देह व्यापार के दलदल में डाल चुका है
राम लखन के खिलाफ दिल्ली में भी कई मामले दर्ज हैं जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इसी बीच उसके रांची में होने की सूचना मिली और दिल्ली पुलिस ने रेड कर उसे दबोचा. राम लखन झारखंड के ग्रामीण इलाकों से मासूम लड़कियों को बहला-फुसलाकर उन्हें बड़े शहरों में बेच दिया करता था. जानकारी के अनुसार राम लखन मानव तस्करी और देह व्यापार जैसे गलत कार्यों में भी लगा है और इसी से उसने काफी पैसे अर्जित करते हुए आलीशान तीन मंजिला मकान बनाया है.
राम लखन ने रांची में एक मॉल भी बनाया है. वह अपने रांची स्थित आवास पर ही गर्ल्स हॉस्टल चलाता है. दो साल पहले भी सिमडेगा पुलिस ने राम लखन साहू को चुटिया से गिरफ्तार किया था. उस समय गिरफ्तारी से बचने के लिए घर पहले तल्ले से कूदकर भागने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उस समय दौड़ाकर दबोचा था. जेल से निकलने के बाद राम लखन एक बार फिर से मानव तस्करी के धंधे में सक्रिय हो गया था.
कोर्ट में किया गया पेस
गुरुवार को दिल्ली पुलिस की टीम ने राम लखन को कोर्ट में पेश किया. ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपी को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में भी राम लखन के कई दफ्तर हैं जो प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर चल रहे थे.