रांची: प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा सोमवार को राजघाट पर धरने पर बैठे थे. लॉकडाउन के दौरान धरना और प्रदर्शन करने की मनाही है. उनके साथ ही इस धरने में आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे और संजय सिंह भी शामिल हुए.
![Delhi Police arrested former minister Yashwant Sinha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7253343_379_7253343_1589817727435.png)
धरने पर बैठने के बाद उन्होंने कहा कि उनकी साधारण सी मांग है कि सशस्त्र बलों और अर्द्धसैनिक बलों को जिम्मेदारी दी जाए कि वे अपने पास मौजूद सभी संसाधनों का उपयोग करके इन प्रवासी श्रमिकों को सम्मान के साथ उनके घर पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, वह धरने पर बैठे रहेंगे.