रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन व झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन ने सीएम और डीजीपी से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया. दरअसल, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन में है, वहीं झारखंड पुलिस एसोसिएशन भी आंदोलन के मूड में है.
इसे भी पढ़ें: रांची में सीएम काफिले के लिए ट्रैफिक रोके जाने से बीमार युवक बेहोश, हंगामा के बाद महिला को हिरासत में लिया
डीजीपी से मुलाकात: सबसे पहले झारखंड पुलिस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीजीपी नीरज सिन्हा और आईजी रांची पंकज कंबोज से मिला. पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह (President of Jharkhand Police Association), महामंत्री अक्षय राम और वरीय संयुक्त सचिव माहताब आलम ने अधिकारियों से मुलाकात की और एसोसिएशन की बैठक में पारित प्रस्ताव के संबंध में बताया. साथ ही प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा भी की. बैठक में एसोसिएशन ने 13 महीने के वेतन के साथ क्षतिपूर्ति अवकाश की व्यवस्था लागू करने, पुलिसकर्मियों के प्रोन्नति, सीमित परीक्षा नियमावली रद्द करने जैसे विषयों पर पहले चर्चा कर प्रस्ताव तैयार किया था.
पुलिस मेंस एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला: काला बिल्ला लगाकर आंदोलन कर रहे झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा. एसोसिएशन के सदस्यों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर जल्द से जल्द विचार करने का आश्वासन दिया है.
काला बिल्ला लगाकर किया काम: झारखंड पुलिस के सिपाही व हवलदार स्तर के पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को भी काला बिल्ला लगाकर काम किया. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि एसोसिएशन की मांग व आंदोलन को चतुर्थवर्गीय पुलिसकर्मियों के संघ ने भी समर्थन दिया है. शुक्रवार को भी पुलिसकर्मी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे.