ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर भारत निर्माण की दिशा में मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क वरदान साबित होगा: दीपक प्रकाश

झारखंड में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होगी. करीब एक हजार एकड़ में बनने वाले इस टेक्सटाइल पार्क के लिए जमीन उपलब्ध कराने का जिम्मा राज्य सरकार को है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने इसका स्वागत करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार की यह पहल आत्मनिर्भर भारत निर्माण और टेक्सटाइल के क्षेत्र में देश के पुराने गौरव को वापस लाने की दिशा में वरदान साबित होगा.

Deepak Prakash reaction on Mega Integrated Textile Park in Jharkhand
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:23 PM IST

रांची: केन्द्र सरकार द्वारा झारखंड में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत किया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की यह पहल आत्मनिर्भर भारत निर्माण और टैक्सटाइल के क्षेत्र में देश के पुराने गौरव को वापस लाने की दिशा में वरदान साबित होगा. यह पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र ने इस मामले में दिलचस्पी दिखाई है. अब गंभीरता और तत्परता दिखाने की बारी झारखंड सरकार की है. राज्य सरकार का दायित्व बनता है कि केंद्र द्वारा निर्देशित 1000 एकड़ जमीन अविलंब चिन्हित कर केंद्र सरकार को अवगत कराए. ताकि जल्द से जल्द इसकी स्थापना हो सके और इसका लाभ राज्य की जनता को मिल सके.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों में टूट कराकर या एनडीए में जेएमएम को लाकर बीजेपी सरकार बनवाएंगे RPN ? दीपक प्रकाश ने दिया जवाब



मुख्यमंत्री करें सार्थक पहल: दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहल करने का आग्रह करते हुए कहा है कि इस दिशा में अविलंब सार्थक प्रयास प्रारंभ करने की जरूरत है. इस योजना से जहां निवेशकों का रुझान राज्य की तरफ बढ़ेगा, वहीं बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा. इस योजना का मकसद टेक्सटाइल उद्योग की पूरे चेन को एक ही स्थान पर स्थापित करना है. इसमें धागा बुनाई, कपड़ा बनाने से लेकर निर्यात तक का एक बड़े स्तर पर आधुनिक औद्योगिक बुनियादी ढांचा सुविधा विकसित करना है.

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने देश में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्कों पर ज्यादा ध्यान कभी नहीं दिया. मोदी सरकार का इस पर अधिक जोर है. केंद्र सरकार ने झारखंड को सदैव दिल खोलकर सौगात देने का काम किया है. यह कोई पहला और आखिरी उदाहरण नहीं है. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पीएम आवास, उज्जवला, जन आरोग्य, किसान सम्मान सहित अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं में केंद्र सरकार ने राज्य को बढ़चढ़कर मदद की है.

रांची: केन्द्र सरकार द्वारा झारखंड में पीएम मित्र योजना के तहत मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की स्थापना का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने स्वागत किया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा है कि केंद्र सरकार की यह पहल आत्मनिर्भर भारत निर्माण और टैक्सटाइल के क्षेत्र में देश के पुराने गौरव को वापस लाने की दिशा में वरदान साबित होगा. यह पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है. दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र ने इस मामले में दिलचस्पी दिखाई है. अब गंभीरता और तत्परता दिखाने की बारी झारखंड सरकार की है. राज्य सरकार का दायित्व बनता है कि केंद्र द्वारा निर्देशित 1000 एकड़ जमीन अविलंब चिन्हित कर केंद्र सरकार को अवगत कराए. ताकि जल्द से जल्द इसकी स्थापना हो सके और इसका लाभ राज्य की जनता को मिल सके.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायकों में टूट कराकर या एनडीए में जेएमएम को लाकर बीजेपी सरकार बनवाएंगे RPN ? दीपक प्रकाश ने दिया जवाब



मुख्यमंत्री करें सार्थक पहल: दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहल करने का आग्रह करते हुए कहा है कि इस दिशा में अविलंब सार्थक प्रयास प्रारंभ करने की जरूरत है. इस योजना से जहां निवेशकों का रुझान राज्य की तरफ बढ़ेगा, वहीं बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त होगा. इस योजना का मकसद टेक्सटाइल उद्योग की पूरे चेन को एक ही स्थान पर स्थापित करना है. इसमें धागा बुनाई, कपड़ा बनाने से लेकर निर्यात तक का एक बड़े स्तर पर आधुनिक औद्योगिक बुनियादी ढांचा सुविधा विकसित करना है.

उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने देश में इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्कों पर ज्यादा ध्यान कभी नहीं दिया. मोदी सरकार का इस पर अधिक जोर है. केंद्र सरकार ने झारखंड को सदैव दिल खोलकर सौगात देने का काम किया है. यह कोई पहला और आखिरी उदाहरण नहीं है. उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाएं सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, पर्यटन, पीएम आवास, उज्जवला, जन आरोग्य, किसान सम्मान सहित अनेक महत्वाकांक्षी योजनाओं में केंद्र सरकार ने राज्य को बढ़चढ़कर मदद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.