ETV Bharat / state

सांसद दीपक प्रकाश बोले- झारखंड में भ्रष्टाचार को राज्य सरकार का संरक्षण, सेना की जमीन बिक्री पर उठाया सवाल - रांची में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बुधवार को झारखंड में भ्रष्टाचार और गिरती कानून व्यवस्था को (Corruption In Jharkhand) लेकर प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा सांसद दीपक प्रकाश (BJP MP Deepak Prakash) ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार को राज्य सरकार का संरक्षण है. इसके खिलाफ 19 नवंबर से भाजपा आंदोलन करेगी. इस दौरान सेना की जमीन बिक्री पर भी सवाल उठाया.

Deepak Prakash accused Hemant soren Sarkar
रांची में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 2:06 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 5:28 PM IST

रांची: गिरती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार (Corruption In Jharkhand) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP MP Deepak Prakash) ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पर है, जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी आगामी 19 से 23 नवंबर तक राज्य के सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी और सरकार को आईना दिखाएगी.

ये भी पढ़ें-रांची में दारोगा की पिटाई! बाबूलाल मरांडी के ट्वीट से मची खलबली, अबतक गिरफ्तारी नहीं, आखिर क्या है पूरा मामला

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य के सभी बूथों और प्रखंडों के कार्यकर्ता गांव-गांव से आकर अपने-अपने प्रखंड और जिला मुख्यालय में भागीदारी निभाएंगे. इसके अलावा प्रदेश स्तर से हर एक प्रखंड में और जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रम में एक-एक बड़े नेता शामिल होंगे.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष का बयान

दीपक प्रकाश बोले- झारखंड में भ्रष्टाचार स्टेट प्रायोजितः झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लगता है कि यहां भ्रष्टाचार स्टेट प्रायोजित है, जिस वजह से गांव से लेकर सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खुल्लम-खुल्ला हो रहा है. उन्होंने साहिबगंज में अवैध माइनिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा जो जिला अवैध माइनिंग को लेकर इतना चर्चित रहा और लगातार कार्रवाई हो रही है वहां आज भी वही डीसी मौजूद है जिनके कार्यकाल में जहाज डूबने की घटना से लेकर अवैध माइनिंग होती रही है.

डीसी पर सवालः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का भ्रष्टाचार को संरक्षण है, तभी साहिबगंज में आज भी वही उपायुक्त जमे हैं जो सवालों के घेरे में हैं और एक भी केस राज्य सरकार द्वारा दर्ज नहीं किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रांची में सेना की जमीन को खरीदे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस तरह से औने पौने दाम में मुख्यमंत्री के करीबी ने इस जमीन को खरीदा है, उससे साफ लगता है कि भ्रष्टाचार का आलम राज्य में क्या है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस जमीन की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है उसे मात्र 7 करोड़ में खरीदा गया जबकि सरकारी दर के अनुसार इसकी कीमत 20 करोड़ है. दीपक प्रकाश ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपराधियों में खौफ नाम की कोई चीज नहीं है और सरेआम बेटी बहू की इज्जत पर हमला हो रहा है. झारखंड में सबसे ज्यादा हत्या की घटना होने की बात करते हुए दीपक प्रकाश ने सरकार को पूरी तरह फ्लॉप बताया है.

रांची: गिरती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार (Corruption In Jharkhand) के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश (BJP MP Deepak Prakash) ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पर है, जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी आगामी 19 से 23 नवंबर तक राज्य के सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी और सरकार को आईना दिखाएगी.

ये भी पढ़ें-रांची में दारोगा की पिटाई! बाबूलाल मरांडी के ट्वीट से मची खलबली, अबतक गिरफ्तारी नहीं, आखिर क्या है पूरा मामला

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्य के सभी बूथों और प्रखंडों के कार्यकर्ता गांव-गांव से आकर अपने-अपने प्रखंड और जिला मुख्यालय में भागीदारी निभाएंगे. इसके अलावा प्रदेश स्तर से हर एक प्रखंड में और जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रम में एक-एक बड़े नेता शामिल होंगे.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष का बयान

दीपक प्रकाश बोले- झारखंड में भ्रष्टाचार स्टेट प्रायोजितः झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लगता है कि यहां भ्रष्टाचार स्टेट प्रायोजित है, जिस वजह से गांव से लेकर सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार खुल्लम-खुल्ला हो रहा है. उन्होंने साहिबगंज में अवैध माइनिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा जो जिला अवैध माइनिंग को लेकर इतना चर्चित रहा और लगातार कार्रवाई हो रही है वहां आज भी वही डीसी मौजूद है जिनके कार्यकाल में जहाज डूबने की घटना से लेकर अवैध माइनिंग होती रही है.

डीसी पर सवालः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का भ्रष्टाचार को संरक्षण है, तभी साहिबगंज में आज भी वही उपायुक्त जमे हैं जो सवालों के घेरे में हैं और एक भी केस राज्य सरकार द्वारा दर्ज नहीं किया गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने रांची में सेना की जमीन को खरीदे जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जिस तरह से औने पौने दाम में मुख्यमंत्री के करीबी ने इस जमीन को खरीदा है, उससे साफ लगता है कि भ्रष्टाचार का आलम राज्य में क्या है.

दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस जमीन की कीमत 100 करोड़ से ज्यादा है उसे मात्र 7 करोड़ में खरीदा गया जबकि सरकारी दर के अनुसार इसकी कीमत 20 करोड़ है. दीपक प्रकाश ने राज्य में गिरती कानून व्यवस्था पर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपराधियों में खौफ नाम की कोई चीज नहीं है और सरेआम बेटी बहू की इज्जत पर हमला हो रहा है. झारखंड में सबसे ज्यादा हत्या की घटना होने की बात करते हुए दीपक प्रकाश ने सरकार को पूरी तरह फ्लॉप बताया है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.