रांची: मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल ने बताया कि राज्य के उत्तरी क्षेत्र और मध्य क्षेत्र के जिलों में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक हल्की बारिश देखी जाएगी, जिस वजह से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कमी होगी. वहीं रात के तापमान में सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्शियस तक के बढ़ोतरी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- राजमहल में भी बनेगा गंगापुल
रांची मौसम विभाग के निदेशक एस डी कोटाल ने बताया कि रांची, लोहरदगा, सिमडेगा,खूंटी, गिरिडीह,पलामू, गढ़वा, कोडरमा, धनबाद, बोकारो में अगले 3 दिनों तक हल्की बारिश होने की वजह से सभी जिले प्रभावित होंगे और लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास होगा. वहीं 15 दिसंबर के बाद मौसम में बदलाव देखी जाएगी और फिर दिन के तापमान में सामान्य से तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी की जाएगी और हल्का धूप भी निकलेगा, जिससे ठंड के मौसम में लोग राहत की सांस ले सकेंगे.