रांची: राजधानी रांची के धुर्वा बस स्टैंड से शुक्रवार को एक शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान हरसेर निवासी राज कुमार बड़ाइक के रूप में हुई है. वह बिजली मिस्त्री का काम किया करता था. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर आए. इस दौरान मृतक के परिजनों ने थाना में प्रदर्शन किया और फिर सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. गांव वालों का आरोप है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने के फिराक में है.
इसे भी पढ़ें: रांची के बुंडू में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का काम धुर्वा इलाके में नहीं चल रहा था. ऐसे में वह एक ठेकेदार के यहां काम किया करता था. ऐसी स्थिति में राज कुमार का शव धुर्वा बस स्टैंड के पास कैसे आया. उन्होंने दावा किया है कि राज कुमार की हत्या कर शव को बस स्टैंड में लाकर फेंका गया है. परिजनों के बयान पर धुर्वा में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
इस मामले को लेकर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की है. प्रारंभिक तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि राज कुमार एक ऑटो से बस स्टैंड पर उतरा था. जिस वजह से पुलिस अब ऑटो चालक की तलाश कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. तो वहीं थाना प्रभारी नंदन सिन्हा ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.