ETV Bharat / state

रांची में टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए डीडीसी ने की बैठक, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 6:15 PM IST

रांची में टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए डीडीसी ने बैठक की. इस दौरान जिला स्तर पर टिड्डी नियंत्रण के लिए कार्य दल के कार्य और दायित्व के संबंध में चर्चा की गई. डीडीसी अनन्य मित्तल ने जिले में टिड्डियों के आक्रमण की तैयारी के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक के भंडारण और पर्याप्त मात्रा में इन रसायनों की उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

DDC holds meeting  for locust attack in Ranchi
रांची में टिड्डियों के हमले को लेकर डीडीसी ने की बैठक

रांची: राजधानी में टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए डीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन में एक बैठक की गई. इसमें उन्होंने कहा कि जिले में टिड्डियों के आक्रमण से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है कि किसानों को आक्रमण और इसके बचाव के लिए जागरूक किया जाए. इस दौरान जिला स्तर पर टिड्डी नियंत्रण के लिए कार्य दल के कार्य और दायित्व के संबंध में चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जीत का दावा

डीडीसी अनन्य मित्तल ने जिले में टिड्डियों के आक्रमण की तैयारी के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक के भंडारण और पर्याप्त मात्रा में इन रसायनों की उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने टिड्डियों के नियंत्रण में हाई स्पीड, लोवॉल्यूम स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, गटोर स्प्रेयर, नैप सैक स्प्रेयर, वाहन पर प्रतिष्ठित किए जाने वाले स्प्रेयर की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इन स्प्रेयर के विक्रेताओं और किसानों से संपर्क कर समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसकी मदद ली जा सके.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: 2012 की तरह रणनीति बनाकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस

जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्य दल के सदस्यों को जिले के अग्निशमन विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हें संवेदनशील बनाने की बात कही है, ताकि जरूरत पड़ने पर टिड्डी दल पर दवा का त्वरित छिड़काव किया जा सके. उन्होंने प्रखंड स्तर पर टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम के सक्रिय रहने को लेकर निर्देश दिया है. डीडीसी ने कृषि विभाग को सजग और सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही टिड्डियों के हमले को रोकने के लिए भी चर्चा की गई. इसमें बताया गया कि टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए खेतों में धुंआ किया जाए. साथ ही कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव करने से संबंधित की जानकारी दी गई.

रांची: राजधानी में टिड्डी दल के हमले की आशंका को देखते हुए डीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन में एक बैठक की गई. इसमें उन्होंने कहा कि जिले में टिड्डियों के आक्रमण से निपटने के लिए महत्वपूर्ण है कि किसानों को आक्रमण और इसके बचाव के लिए जागरूक किया जाए. इस दौरान जिला स्तर पर टिड्डी नियंत्रण के लिए कार्य दल के कार्य और दायित्व के संबंध में चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, मंत्री और राज्यसभा सांसद ने किया जीत का दावा

डीडीसी अनन्य मित्तल ने जिले में टिड्डियों के आक्रमण की तैयारी के लिए पर्याप्त मात्रा में कीटनाशक के भंडारण और पर्याप्त मात्रा में इन रसायनों की उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने टिड्डियों के नियंत्रण में हाई स्पीड, लोवॉल्यूम स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, गटोर स्प्रेयर, नैप सैक स्प्रेयर, वाहन पर प्रतिष्ठित किए जाने वाले स्प्रेयर की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को इन स्प्रेयर के विक्रेताओं और किसानों से संपर्क कर समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इसकी मदद ली जा सके.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: 2012 की तरह रणनीति बनाकर चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी कांग्रेस

जिला स्तरीय टिड्डी नियंत्रण कार्य दल के सदस्यों को जिले के अग्निशमन विभाग से समन्वय स्थापित कर उन्हें संवेदनशील बनाने की बात कही है, ताकि जरूरत पड़ने पर टिड्डी दल पर दवा का त्वरित छिड़काव किया जा सके. उन्होंने प्रखंड स्तर पर टिड्डी नियंत्रण कार्यक्रम के सक्रिय रहने को लेकर निर्देश दिया है. डीडीसी ने कृषि विभाग को सजग और सक्रिय रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही टिड्डियों के हमले को रोकने के लिए भी चर्चा की गई. इसमें बताया गया कि टिड्डी दल के हमले से बचने के लिए खेतों में धुंआ किया जाए. साथ ही कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव करने से संबंधित की जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.