रांचीः जिला डीडीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट में आकांक्षी जिला की समीक्षात्मक बैठक की. जिसमें पंचायत डैशबोर्ड और अन्य विभागों से संबंधित आंकड़ा अपडेट करने समेत वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई. साथ ही जिन विभागों ने पूरे आंकड़ें अपडेट नहीं किए हैं, उनको जल्द अपडेट करने के लिए निर्देशित किया गया.
वहीं अग्रणी बैंक प्रबंधक को वित्तीय समावेशन से संबंधित आंकड़ों को सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. जिन बैंकों ने अब तक आंकड़े उपलब्ध नहीं कराएं हैं, उन्हें इस आशय का पत्र प्रेषित करने को कहा गया है.
इस दौरान डीडीसी ने कहा कि आंकड़ा अपडेट करने में कोई भी देरी नहीं होनी चाहिए. जब डेटा पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा, तब एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलो उन आंकड़ों का विश्लेषण करेंगे ताकि जिला के विभिन्न सूचकों में जिला को और बेहतर स्थिति में लाया जा सके. इंडीकेटर्स एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट फेलोज को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. जिसमें विभिन्न स्टेप्स और स्कीम्स को समाहित किया जाएगा. जिससे जिला के इंडीकेटर्स में सुधार किया जा सके.
इसे भी पढ़ें- रांची में बिना मास्क पहने पाए जाने पर होगी कोविड जांच, रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सीधे भेजा जाएगा सेंटर
वहीं पोषण संबंधी आंकड़ों की भी समीक्षा की गई. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों से समन्वय कर पोषण संबंधी इंडीकेटर्स में सुधार करने का निर्देश दिया गया. सभी संबंधित पदाधिकारियों को आंकड़ों को डैशबोर्ड पर अपडेट करने से पहले क्रॉस चेक करने का निर्देश दिया गया है.