रांची: कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों की उपायुक्त छवि रंजन की ओर से समीक्षा की गई. कलक्ट्रेट स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने विभिन्न विभागों की ओर से अब तक किए गए कार्य, कार्य निष्पादन में समस्या और विभागों के बीच समन्वय को लेकर पूरी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: एक दिन में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत, दहशत में लोग
पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश
टेस्टिंग, काॅन्टैक्ट, ट्रेसिंग, वैक्सीनेशन, डेड बाॅडी डिस्पोजल, होम आइसोलेशन, आईईसी सेल पर उपायुक्त की ओर से विस्तार से समीक्षा की गई. टेस्टिंग सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जांच के लिए बनाई गई टीम और जांच केंद्र को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
अस्पतालों में बढ़ाई गई बेड की संख्या
काॅन्टैक्ट, ट्रेसिंग सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित सेल के वरीय प्रभारी को संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया. प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाए जाने को लेकर भी उप विकास आयुक्त को निर्देश दिए है.
समन्वय स्थापित कर काम करने का दिए निर्देश
डेड बाॅडी सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सेल के वरीय प्रभारी से पूरी जानकारी लेते हुए कहा कि पूरी सावधानी और सर्तकता के साथ डेड बाॅडी का डिस्पोजल कराएं. कोविड-19 की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर दुकानों और प्रतिष्ठानों पर नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि अगर किसी दुकान, प्रतिष्ठान की ओर से कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो नियम के अनुसार 48 घंटे के लिए उसे सील करें.